Site icon hindi.revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : फिसड्डी गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चौंकाया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 16 मार्च। टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में अब तक जारी ट्रेंड के विपरीत लगातार दूसरे दिन चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले और फिसड्डी टीमें जीत हासिल करने में सफल रहीं।

इस क्रम में लगातार पांच हार के चलते प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 24 घंटे पूर्व जहां यूपी वॉरियर्स को मात देते हुए पहली जीत दर्ज की थी वहीं गुरुवार को लीग चरण के 14वें मैच में गुजरात जाएंट्स ने दूसरे पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की राह में रोड़ा अटकाया और आठ गेंदों के शेष रहते 11 रनों से जीत हासिल कर ली।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात जाएंट्स ने लॉरा वोलवार्ट (57 रन, 45 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और एश्ली गार्डनर (नाबाद 51 रन, 33 गेंद, नौ चौके) के दमदार अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट 147 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवरों में 136 रनों पर सिमट गई।

दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी हार, जाएंट्स ने जीवंत रखीं उम्मीदें

गुजरात जाएंट्स ने छह मैचों में दूसरी जीत से चार अंक बटोरे हैं और दो लीग मैचों के शेष रहते उसने एलिमिनेटर में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की छह मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और दो मैचों के शेष रहते उसके खाते में आठ अंक हैं।

मुंबई इंडियंस पांच मैचों में अधिकतम 10 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुका है। लीग चरण की शीर्ष टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा जबकि दूसरी व तीसरी टीमों के बीच एलिमिनेटर की विजेता दूसरी फाइनलिस्ट होगी।

स्कोर कार्ड

मुकाबले की बात करें तो 148 रनों के लक्ष्य के सम्मुख मैरिजेन कैप (36 रन, 29 गेंद, एक छक्का, चार चौके), एलिस कैप्सी (22 रन, 11 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व कप्तान मेग लैनिंग (18 रन, 15 गेंद, तीन चौके) के छिटपुट प्रयासों के बीच दिल्ली कैपिटल्स के आठ विकेट 100 रनों पर गिर चुके थे। इसके बाद अरुंधति रेड्डी (25 रन, 17 गेंद, चार चौके) ने मैच लड़ाने की नाकाम कोशिश की। किम गर्थ, तनुजा कंवर व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गार्डनर ने आपस में छह विकेट बांटे।

वोलवार्ट व गार्डनर के बीच 81 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व गुजरात जाएंट्स की पारी में सोफिया डंकली (4) का विकेट भले ही पहले ही ओवर में गिर गया। लेकिन इसके बाद वोलवार्ट व हरलीन देओल (31 रन, 33 गेंद, चार चौके) ने 49 रन जोड़े। उसके बाद वोलवार्ट व एश्ली गार्डनर के बीच 81 रनों की मजबूत भागीदारी देखने को मिली। जेस जोनासेन ने 38 पर दो विकेट लिए।

टूर्नामेंट का पहला अवकाश दिवस आज

इस बीच शुक्रवार को टूर्नामेंट का पहला अवकाश दिवस है और शनिवार को लीग में दूसरी बार डबल हेडर देखने को मिलेगा, जब मुंबई इंडियंस की मुलाकात यूपी वॉरियर्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, अपराह्न 3.30 बजे) से होगी और आरसीबी का मुकाबला गुजरात जाएंट्स (ब्रेबोर्न स्टेडियम, शाम 7.30 बजे) से होगा।

Exit mobile version