Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत, 3 घायल

Social Share

पुणे, 4 फरवरी। पुणे महानगर में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब (हिस्सा) गिर गया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को लगाया गया। घटना इमारत के बेसमेंट में हुई।

कांट्रेक्टर के खिलाफ केस दर्ज, 3 लोग हिरासत में

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब मजदूर स्लैब के काम में लगे हुए थे। इस मामले में कांट्रेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई है।

रोहीदास ने बताया कि हादसे में कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यरवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर युनुश शेख ने कहा कि छह मृतकों के शवों को ससून अस्पताल ले जाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पीएम मोदी ने व्यक्त की शोक संवेदना

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में दुर्घटना से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मुझे उम्मीद है कि इस दुर्घटना में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।’

Exit mobile version