नई दिल्ली, 18 जनवरी। अरब सागर में यमन के पास फिर एक जहाज पर ड्रोन अटैक हुआ है। हमले के बाद जहाज में आग लग गई। फिलहाल काबू पा लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेंको पिकार्डी नाम के इस जहाज पर मार्शल आइलैंड का झंडा लगा हुआ था।
चालक दल के 22 सदस्यों में 9 भारतीय
भारतीय नौसना के अनुसार यह हमला मंगलवार की रात 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ है। इस जहाज पर 22 चालक क्रू मेंबर्स सवार हैं, जिनमें नौ भारतीय हैं। सूचना मिलने के बाद भारतीय नौसेना अदन की खाड़ी में ड्रोन के हमले में फंसे मालवाहक जहाज को बचाने के लिए आगे आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत ने युद्धपोत INS विशाखापत्तनम को तैनात किया गया है।
#IndianNavy's Guided Missile Destroyer #INSVisakhapatnam, mission deployed in #GulfofAden for #antipiracy ops, swiftly responded to 𝙙𝙞𝙨𝙩𝙧𝙚𝙨𝙨 𝙘𝙖𝙡𝙡 by Marshall Island flagged MV #GencoPicardy following a 𝙙𝙧𝙤𝙣𝙚 𝙖𝙩𝙩𝙖𝙘𝙠 at 2311 hrs on #17Jan 24 & intercepted the… pic.twitter.com/FOs5aAxLzV
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 18, 2024
हमले में किसी को नहीं पहुंचा नुकसान
नौसना की जानकारी के अनुसार अदन की खाड़ी में समुद्री डकैतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गश्त कर रहे INS विशाखापत्तनम को मंगलवार की रात इमरजेंसी सूचना मिली है। इसके बाद साढ़े 12 बजे INS मौके पर पहुंचा। हालांकि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
वहीं बॉम्ब एक्सपर्ट की सलाह पर जहाज ने अपना सफर वापस शुरू किया है। जहाज अगले बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है। हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह हमला किसने किया था?
नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “समुद्री लूट रोधी अभियानों के लिए अदन की खाड़ी में तैनात आईएनएस विशाखापत्तनम ने बुधवार रात 11 बजकर 11 मिनट पर ड्रोन हमले के बाद मार्शल द्वीप के ध्वज वाले ‘एमवी जेनको पिकार्डी’ के संकट में होने संबंधी आपात संदेश का शीघ्र जवाब दिया है।”