विंबलडन, 5 जुलाई। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला डाब्रोस्की और जॉन पीयर्स को हराकर वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा विंबलडन टेनिस के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
डाब्रोस्की व पीयर्स के खिलाफ तीन सेटों में कठिन जीत
छठी वरीयता प्राप्त सानिया और पाविच ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की मिश्रित जोड़ी को एक घंटा 41 मिनट में 6-4, 3-6, 7-5 से हराया। सानिया और पाविच को अंतिम 16 के मैच में ताइवानी लतिशा चान और क्रोएएशियाई इवान डोडिग से वॉकओवर मिल गया था।
आल इंग्लैंड क्लब की घसियाली सतह पर मिश्रित युगल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया का आल इंग्लैंड क्लब की घसियाली सतह पर मिश्रित युगल में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वर्ष की चार ग्रैंड स्लैम स्पर्धांओं में सिर्फ विंबलडन ही है, जहां सानिया मिश्रित युगल खिताब नहीं जीत पाई हैं।
सत्र के अंत में संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर चुकीं हैं सानिया
इस सत्र के अंत में संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर चुकीं 35 वर्षीया सानिया और पाविच का सेमीफाइनल में कोलंबियाई रॉबर्ट फराह व लातवियाई येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी अथवा ब्रिटिश नील स्कुप्सी और अमेरिकी डिजायर क्रॉविक की दूसरी सीड जोड़ी से मुकाबला होगा।
महिला युगल के पहले ही दौर में हार गई थीं सानिया
सानिया ने महिला युगल वर्ग में भी जोर आजमया था, लेकिन उन्हें और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार लूसी ह्रादेका को पहले ही मैच में मैगडालेना फ्रेच-बेट्रिज हेडेड माइया के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था।