टारूबा (त्रिनिदाद), 20 जनवरी। खिताब के प्रबल दावेदार और रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने आयरलैंड को 174 रनों से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप के सुपरलीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
नियमित कप्तान यश धुल सहित छह खिलाड़ी पॉजिटिव
बीते शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाले भारत की आयरलैंड पर बड़ी जीत इसलिए भी मायने रखती है कि टीम के छह खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाये जाने के कारण बमुश्किल अंतिम एकादश को मैदान पर उतार पाया था।
कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख राशिद उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण एकादश से बाहर होना पड़ा। इन दोनों के अलावा आराध्या यादव, वासु वत्स, मानव पारेख और सिद्धार्थ यादव का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है।
Tremendous show of character and maturity from the U-19 team. With just 11 players available for today's game, to go out and express themselves the way they did was phenomenal. Can't say how proud I am of them! The Ireland match is one they will cherish for life👌 #U19CWC pic.twitter.com/zCmuM8cQWg
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 20, 2022
भारत ने 307 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 133 पर बिखेरा
फिलहाल निशांत सिंधू अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने ब्रायन लारा स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरो में पांच विकेट पर 307 रन बनाए और फिर आयरलैंड को 39 ओवरों में 133 रनों पर ही समेट दिया। भारत ग्रुप बी में अपना आखिरी मैच शनिवार को युगांडा के खिलाफ खेलेगा।
हरनूर व अंगकृष के बीच 164 रनों की साझेदारी
भारत बनाम आयरलैंड मैच का स्कोर कार्ड
आयरलैंड की खराब शुरुआत रही और पहले सात ओवरों में ही उसने 17 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए। टीम के सर्वोच्च स्कोरर स्कॉट मैकबेथ (32) रहे। उनके अलावा विकेटकीपर जोशुआ कॉक्स (28) ने तनिक संघर्ष किया। वामहस्त स्पिनर अनीश्वर गौतम, ऑफ स्पिनर कौशल तांबे और गर्व सांगवान ने आपस में छह विकेट बांटे।