Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान के कराची में ‘अफगान बस्ती’ में मकान की छत गिरने से छह लोगों की दर्दनाक मौत

Social Share

कराची, 10 मार्च। पाकिस्तान के कराची में अफगान बस्ती में एक मकान की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कराची के बाहरी इलाके में अफगान बस्ती स्थित एक मकान में निर्माण कार्य किया जा रहा था, तभी शनिवार रात छत गिर गई।

कराची के बाहरी इलाकों में अफगान शरणार्थियों के कई मोहल्ले हैं जिन्हें आमतौर पर अफगान बस्ती के नाम से जाना जाता है। मकान की छत गिरने की घटना में दो बच्चों समेत चार अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलशन-ए-मयमार थाने के प्रभारी (एसएचओ) आगा असदुल्ला ने बताया कि जब छत गिरी तब परिवार के 10 सदस्य सो रहे थे।

असदुल्ला ने कहा, ”चार लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।” पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद ने बताया कि जान गंवाने वाली पांच लड़कियों की उम्र सात, आठ, 10, 14 और 20 साल है। असदुल्ला ने कहा कि मकान पुराना और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था।

Exit mobile version