Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में समुद्री सीमा से 6 पाकिस्तानी गिरफ्तार, 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

Social Share

गांधीनगर, 12 मार्च। गुजरात में समुद्री सीमा से मंगलवार को भारी मात्रा में ड्रग्स  के साथ छह पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। यह काररवाई गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन में की गई है। गिरफ्तार लोगों के पास से 480 करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त की गई।

पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में पकड़ी गई नौका

अधिकारियों ने बताया कि कोस्ट गार्ड, एनसीबी और एटीएस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया था। इस बीच उसे 11-12 मार्च की रात को खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया। इस नाव में छह लोग सवार सवार थे, जो पाकिस्तानी हैं। इन लोगों के पास से लगभग 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स भी जब्त कर ली है। यह काररवाई पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में की गई। आगे की काररवाई के लिए सभी पाकिस्तानियों को पोरबंदर ले जाया जाएगा।

पिछले 3 वर्षों में संयुक्त काररवाई के तहत 10वीं गिरफ्तारी

अधिकारियों ने यह भी बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले तीन वर्षों में गुजरात एटीएस और एनसीबी के साथ संयुक्त रूप से इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा की गई यह दसवीं गिरफ्तारी है, जिसमें 3,135 करोड़ रुपये मूल्य की 517 किलोग्राम नशीले पदार्थ की मात्रा है।

Exit mobile version