Site icon hindi.revoi.in

‘तवांग में हालात नियंत्रण में, बुमला में की गई फ्लैग मीटिंग’, PLA से झड़प पर बोली सेना

Social Share

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत ने सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है। इस बीच पूर्वी सेना कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने विजय दिवस के अवसर पर कहा कि, पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) को पार किया, इसके विरोध में दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आईं हैं। इसका स्थानीय स्तर पर समाधान हुआ है। इसे लेकर बुमला में एक फ्लैग भी मीटिंग हुई है। स्थिति नियंत्रण में हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता एक सैनिक के नाते हम हमेशा अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। शांति हो या संघर्ष, प्राथमिक कार्य बाहरी या आंतरिक खतरे के खिलाफ देश की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करना है। हम सभी परिस्थितियों लिए तैयार हैं।

पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता की बात करें तो वो इससे पहले कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में चीफ आफ स्टाफ (सीओएस) के पद पर सेवा दे चुके हैं। अब पूरे पूर्वी कमान की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। लेफ्टिनेंट जनरल कलिता सेना में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं और उनके पास लंबा अनुभव है।

गौरतलब है कि, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर के बाद बने हालात और भारत-चीन के बीच सैन्य गतिरोध को देखते हुए भारतीय वायुसेना पूर्वोत्तर में दो दिवसीय अभ्यास कर रही है। इस अभ्यास में अग्रिम पंक्ति के करीब सभी युद्धक विमान और इस क्षेत्र में तैनात अन्य संसाधन शामिल किए गए हैं।

Exit mobile version