Site icon hindi.revoi.in

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू, फेसबुक, यूट्यूब व ट्विटर पर लगा प्रतिबंध

Social Share

इस्लामाबाद, 9 मई। पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख इमरान खान की मंगलवार को दिन में हुई गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में सियासी भूचाल आ गया है। देश में कई जगहों पर हालात बेकाबू हो गए हैं। पीटीआई समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। सेना के मुख्यालय में पीटीआई समर्थकों ने धावा बोला है।

इस बीच पाकिस्तानी सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही कई शहरों में इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई है। सरकार के सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रचार को रोकने के लिए सोशल मीडिया सेवाओं को अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दिया गया था। साथ ही इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर और अन्य सहित पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई थी।

लाहौर में रेंजरों की टुकड़ियों को बुलाया गया

फिलहाल इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। पंजाब गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि लाहौर में रेंजरों की टुकड़ियों को बुलाया गया है और उच्च अधिकारियों को मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित करने के लिए कहा गया है।

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में एनएबी के वारंट पर हुई इमरान की गिरफ्तारी

मीडिया की खबरों में बताया गया कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार किया है। एनएबी के वारंट पर काररवाई कर रहे रेंजर्सकर्मियों ने पीटीआई प्रमुख को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से हिरासत में लिया, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने गए थे।

एनएबी की नोटिस के अनुसार खान के खिलाफ वारंट गत एक मई को एनएबी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नजीर अहमद बट की ओर से जारी किया गया था। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ट्विटर पर कहा कि पूछताछ में कई नोटिस जारी किए जाने के बावजूद इमरान अदालत में पेश नहीं हुए थे।

Exit mobile version