Site icon hindi.revoi.in

जोधपुर हिंसा : हालात सामान्य, कर्फ्यू के बीच अब तक 100 से अधिक लोग गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जोधपुर, 4 मई। राजस्थान के जोधपुर में ईद की पूर्व संध्या पर हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि शहर के 10 थाना क्षेत्रों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि शहर में हालात अब नियंत्रण में हैं।

जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने ताजा हालात को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी कि अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘जोधपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। हमने अब तक 100 से अधिक लोगों गिरफ्तार और लगभग 13 एफआईआर दर्ज की हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’

4 पुलिसकर्मियों सहित 16 घायलों का इलाज जारी

जोधपुर में शांति बनाए रखने के लिए शांति समिति और धर्म गुरुओं के साथ बैठक करने के सवाल पर गोगोई ने कहा कि शांति समिति की बैठक प्रस्तावित है और यह प्रक्रिया जारी है। जिले में इंटरनेट सेवा आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से बंद की गई है। साथ ही हिंसक झड़पों में चार पुलिसकर्मियों सहित घायल 16 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के स्कूल दो दिनों तक बंद रहेंगे

एहतियातन जिले में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है। हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पूर्व घोषणा के अनुसार आज मध्यरात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा और स्थिति की समीक्षा के बाद उसमें ढील दी जाएगी। जिला प्रशासन ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के स्कूलों को दो दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है। डीएम हिमांशु गुप्त ने बताया कि जिन स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, वे खुले रहेंगे।

Exit mobile version