Site icon hindi.revoi.in

अजित पवार की बगावत पर बहन सुप्रिया सुले बोलीं – ‘जो कुछ भी हुआ, वह दुखद है’

Social Share

मुंबई, 2 जुलाई। अजित पवार की लगभग 30 समर्थक विधायकों संग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीसी) से बगावत के बाद महाराष्ट्र में जहां राजनीतिक तूफान मचा है वहीं उनकी चचेरी बहन एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी इससे व्यथित हैं।

गौरतलब है कि रविवार को दिन में नाटकीय घटनाक्रम के तहत अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री बनने के लिए एनसीपी से बगावत की अगुआई की और उनके साथ आठ अन्य राकांपा नेताओं ने शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार की बगावत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जो कुछ भी हुआ, वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके बयान के बाद बोलना सही होगा।’

‘अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे

सुप्रिया ने कहा, ‘शरद पवार की प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला और नजरिया है।’ हालांकि सुप्रिया ने यह भी कहा, ‘अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे। हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे।’

Exit mobile version