Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : कोहली -डुप्लेसी की शतकीय भागीदारी के बाद सिराज का कहर, आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया

Social Share

मोहाली, 20 अप्रैल। कार्यकारी कप्तान विराट कोहली की अगुआई में उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरुवार को मेजबान पंजाब किंग्स को न सिर्फ 24 रनों से आसान शिकस्त दी वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में भी उसे नीचे खिसका दिया।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद आरसीबी ने कोहली (59 रन, 47 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे नियमित कप्तान डुप्लेसी (84 रन, 56 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) की धांसू बल्लेबाजी और उनके बीच पहले विकेट के लिए हुई 137 रनों की साझेदारी के सहारे चार विकेट पर 174 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मो. सिराज (4-21) की कहर बरपाती गेंदों के सामने पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवरों में 150 रनों पर ही सीमित हो गई।

इस परिणाम के बाद आरसीबी के अब छह मैचों में तीसरी जीत से छह अंक हो गए हैं जबकि पंजाब किंग्स की छह मैचों में यह तीसरी हार थी। इन दोनों टीमों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व मुंबई इंडियंस के भी छह-छह अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सीएसके व गुजरात के बाद आरसीबी पांचवें स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब किंग्स फिसलकर सातवें स्थान पर चला गया है।

कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में बतौर कप्तान 6500 रन पूरे

मुकाबले की बात करें तो आरसीबी की बल्लेबाजी फाफ डुप्लेसी व कोहली तक ही सीमित रही क्योंकि उनके लौटने के बाद अन्य बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके। फिलहाल कोहली ने अपनी पारी के दौरान इतिहास भी रच दिया और हरप्रीत ब्रार (2-31) का शिकार बनने से पहले बतौर कप्तान आईपीएल में 6,500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

स्कोर कार्ड

जवाबी कारवाई के दौरान ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ सिराज व वानिंदु हसरंगा डीसिल्वा (2-39) सहित अन्य गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इस कदर बढ़ा दिया कि विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। ओपनर प्रभसिमरन सिंह (46 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व सातवें क्रम पर उतरे जितेश शर्मा (41 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ही तनिक साहस दिखा सके।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर मैच में बारिश की बाधा

उधर दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज का दूसरा मैच बारिश से बाधित हो गया। लगभग एक घंटा विलंब यानी रात्रि 8.30 बजे से प्रारंभ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी है।

शुक्रवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

 

Exit mobile version