लंदन, 4 अगस्त। रोमांचक कश्मकश के बीच रविवार की शाम अचानक दखलंदाजी से मौसम ने भले ही पांचवें व अंतिम टेस्ट का फैसला अंतिम दिन पर धकेल दिया था, लेकिन सोमवार को उम्मीदों के अनुरूप पहले ही घंटे के भीतर मुकाबले का निबटारा हो गया। इस दौरान मो. सिराज (5-104) व प्रसिद्ध कृष्णा (4-126) की भारतीय पेस बैटरी स्नायुतंत्रों की लड़ंत में अंग्रेज पुछल्लों पर बीस छूटी और टीम इंडिया ने सिर्फ 53 गेंदों पर छह रनों की रोमांचक जीत से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई सीरीज 2-2 से बराबरी पर छुड़ाने में सफलता हासिल कर ली।
A thrilling end to a captivating series 🙌#TeamIndia win the 5th and Final Test by 6 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE
#ENGvIND pic.twitter.com/9ybTxGd61A
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
अंतिम दिन 53 गेंदों पर हो गया मुकाबले का फैसला
इंग्लैंड ने 6-339 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो उसे जीत के लिए सिर्फ 55 रनों की दरकार थी जबकि भारत को चार विकेट चाहिए थे। पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज जेमी ओवर्टन (नौ रन, 17 गेंद, दो चौके) प्रसिद्ध कृष्णा के अधूरे ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर चौका जड़ते हुए चढ़ने की भी कोशिश की। लेकिन सिराज ने अपने लगातार ओवरों में जेमी स्मिथ (दो रन) व ओवर्टन को चलता कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी।
The delight after taking a match-winning FIFER for your team 😁
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/kmTBvtOlaz
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
उधर कृष्णा ने 83वें ओवर की अंतिम गेंद पर जोश टंग (0) को बोल्ड मारा तो कंधे में चोट के चलते क्रिस वोक्स एक हाथ में स्लिंग बांधकर बल्लेबाजी करने उतरे। अगले ओवर में गस एटकिंसन (17 रन, 29 गेंद, एक छक्का) ने सिराज पर स्लाग स्वीप से छक्का जड़ा और 85वं ओवर खत्म हुआ तो इंग्लैंड जीत से सिर्फ सात रन दूर था।
रनों के लिहाज से भारत की सबसे कम अंतर से जीत
खैर, अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सिराज ने एटकिंसन को बोल्ड मार कर दिन का अपना तीसरा शिकार करने के साथ भारत की यादगार जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। भारतीय टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से यह उसकी सबसे कम अंतर से जीत थी। इससे बड़ी 13 रनों की जीत उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी।
For his relentless bowling display and scalping nine wickets, Mohd. Siraj bags the Player of the Match award in the 5th Test 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/GyUl6dZWWp
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
सिराज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तो कप्तान गिल ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
मौजूदा सीरीज में दूसरी बार व टेस्ट करिअर में सातवीं बार पारी में पांच विकेट का आंकड़ा निकालने वाले हैदराबाद के 31 वर्षीय कद्दावर गेंदबाज सिराज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिनके टेस्ट करिअर का यह सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़ा (9-190) था। वहीं सीरीज में चार शतक सहित सर्वाधिक 754 रन बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने।
7⃣5⃣4⃣ runs in 5 matches
4⃣ Hundreds 💯
Shubman Gill led from the front and had an incredible series with the bat 🙌
The #TeamIndia Captain is India's Player of the Series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/5i0J4bJBXz
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
इसमें कोई शक नहीं कि सीरीज के शुरुआती चार मैचों में रनों का पहाड़ देखने को मिला था और मैनचेस्टर में नाजुक वक्त पर रवींद्र जडेजा व वॉशिंगटन सुंदर के साहसिक शतकीय प्रहारों के बल पर पराजय बचाने के बाद शुभमन गिल एंड कम्पनी यहां द ओवल ग्राउंड पर उतरी तो 1-2 से पिछड़ी हुई थी।
शुरुआती चार मैचों के विपरीत ओवल में दिखा पेसरों का वर्चस्व
हालांकि हेडिंग्ली (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम),लार्ड्स (लंदन) व ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) के विपरीत ओवल में जीवंत विकेट मिला तो पेसरों की बांछें खिल उठी और पहली पारी में भारत (224) व इंग्लैंड (247) इसकी गवाही देने के लिए पर्याप्त थे। इस दौरान सारे विकेट पेसरों के हाथ में गए थे।
Test cricket… absolute goosebumps.
Series 2–2, Performance 10/10!SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
यशस्वी के बाद ब्रूक व रूट के शतकों से बढ़ा मुकाबले का रोमांच
यद्यपि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक व रात्रिप्रहरी आकाशदीप, जडेजा व सुंदर के पचासों से भारत 396 रनों तक पहुंचा तो एकबारगी लगा कि मेहमानों ने जीत की पटकथा तैयार कर दी है। लेकिन रोमांच अभी बाकी था और हैरी ब्रूक व जो रूट ने चौथे दिन धाकड़ शतकीय प्रहारों के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की शानदार शतकीय भागीदारी से इंग्लैंड को जीत की राह पर ला खड़ा किया था।
जरूरत के वक्त पेसरों ने कराई भारत की वापसी
तभी आकाशदीप व कृष्णा ने कम प्रकाश व बारिश से खेल रोके जाने से पहले त्वरित अंतराल पर ब्रूक व रूट सहित तीन विकेट निकालकर मैच में फिर भारत की वापसी करा दी थी। अंततः अंतिम दिन सिराज और कृष्णा ने 53 गेंदों पर ही औपचारिकता पूरी कर दी।

