Site icon hindi.revoi.in

सर गंगाराम अस्पताल ने दिया अपडेट – पेट के संक्रमण से उबर रहीं सोनिया गांधी

Social Share

नई दिल्ली, 17 जून। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पेट के संक्रमण से उबर रही हैं और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि 78 वर्षीया कांग्रेस नेता अस्पताल से छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि अचानक तबीयत गड़बड़ होने के बाद सोनिया गांधी को रविवार की रात नौ बजे सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पेट से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उनकी सेहत पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

अस्पताल से छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं

डॉ. अजय स्वरूप ने बताया, ‘श्रीमती सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और उपचार का उन पर अच्छा असर हो रहा है। वह पेट के संक्रमण से उबर रही हैं। उनके खान-पान पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।’

डॉ. स्वरूप ने बताया कि डॉ. एस नंदी और डॉ. अमिताभ यादव सोनिया गांधी के स्वास्थ्य और खान-पान पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। एहतियात के तौर पर उनकी छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

Exit mobile version