Site icon hindi.revoi.in

पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठा गायक मूसेवाला का परिवार, कहा- अब हम नहीं पीछे हटेंगे

Social Share

अमृतसर, 7 मार्च। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। वहीं दिवंगत गायक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू और माता चरण कौर विधानसभा के बाहर धरना लगाकर बैठे है। इस दौरान कांग्रेसी विधायक भी बैठे नजर आ रहे है। सिद्धू के परिवार वालों का कहना है कि गोल्डी बराड पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना ही हमे कोई इंसाफ मिला… अब हम नहीं पीछे हटेंगे चाहे पुलिस हमे गिरफ्तार करे ले।

आज का धरना सरकार को जगाने के लिए है। 11 महीने से सिद्धू हत्या मामले में कुछ नहीं हुआ। अब इस मामले की सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए। गोइंदवाल जेल में हुई घटना पर उन्होंने कहा कि सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है, जो मेरे बेटे को मारने आए थे, उनमें से सिर्फ एक उसे जानता था बाकि तो किराए के लोग थे। अब हमे जान से मारने की धमकियां मिल रही है, पुलिस को कातिलों के नाम भी दिए जा चुके है।

लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।बलकौर सिंह ने कहा कि मैं क्या गलत कर रहा हूं कि मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए। मुझे 18, 24 और 27 तारीक को धमकी दी गई थी कि मुझे 25 अप्रेल से पहले मार दिए जाएगा, मैं सरकार को कहना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा वापिस ले लो.. पर मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

Exit mobile version