Site icon hindi.revoi.in

सिंगर कैलाश खेर ने की सीएम योगी की तारीफ

Social Share

गोरखपुर, 12 जनवरी। गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) में भाग लेने के लिए पहुंचे बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लोग मुख्यमंत्री सीएम योगी के भाई जैसा कहते हैं। अगर मैं सिर मुंडा लूं तो सच में ऐसे ही लगूंगा। बता दें कि कैलाश खेर बुधवार को गोरखपुर महोत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे है। यहां इनका तीन की कार्यक्रम है।

कार्यक्रम से पहले उन्होंने एक संदेश जारी किया है। इसमें कैलाश खेर ने इस महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी गोरखपुर से लेकर सीएम योगी की तारीफ की है। गायक कैलााश खेर ने कहा कि वह गोरखपुर आकर बेहद आनंदित हो रहे हैं, इसके पहले भी मैंने कोशिश की थी और आयोजन मंडल ने मुझे बुलाया था पर कुछ कारणों से मैं नहीं आ सका था। आज मैं यहां आकर बहुत आनंदीत तो हर्षित हो रहा हूं।

इसके साथ ही उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव में सभी लोग आईए और कैलाश लाइव कंसर्ट के माध्यम से उनको और उनके गीतों को सुनिए और आनंद उठाइए। इस दौरान उन्होंने अपना प्रसिद्ध बम बम अगड़ लहरी गीत के दो बोल भी श्रोताओं और दर्शकों के लिए सुनाया।

उन्होंने कहा कि यह उनका अहोभाग्य है कि वह बाबा गोरखनाथ की धरती पर आए हैं। और उन्ही के आशीर्वाद से कैलाशा लाइव कंसर्ट की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन को जानने समझने वाले लोग तो शाम को आनंद लेने आएंगे ही, लेकिन मैं जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों सहित जिन लोगों ने भी इस महोत्सव को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह सभी लोग बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

Exit mobile version