Site icon hindi.revoi.in

सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कॉन्सर्ट के दौरान हमला, स्टेज पर फेंकी गई कांच की बोतल

Social Share

सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक में हंपी महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे, स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान उन पर हमला किया। हालांकि वह इस हमले से बाल-बाल बच गए। कर्नाटक में तीन दिन के हम्पी महोत्सव का आयोजन किया गया था जो रविवार को 29 जनवरी तक चला। इस महोत्सव में कई जाने-माने सिंगर्स ने महोत्सव में परफॉर्मेंस दी।

सिंगर कैलाश खेर ने भी अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि जिस समय कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उस दौरान 2 लड़कों ने स्टेज पर कैलाश खेर पर शीशे की बोतल फेंक कर मारी। स्टेज पर खेर के साथ खड़ी सिंगर की टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और हमलावर को अरेस्ट कर लिया।

लड़कों ने इसलिए फेंकी बोतल
जानकारी के मुताबिक, कैलाश खेर हम्पी उत्सव में अपनी गायकी का जादू बिखेर रहे थे लेकिन दो लड़के कन्नड़ गाने की मांग करने लगे। गाने की मांग करते हुए उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर पर पानी की बोतल फेंक दी। बोतल फेंकने के आरोप में दोनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। कई बॉलीवुड और कन्नड़ सिंगर्स ने इवेंट में परफॉर्म किया। इवेंट में कन्नड़ प्लेबेक सिंगर अर्जुन, विजय प्रकाश, रघु दीक्षित और अनन्या भात ने परफॉर्म किया। वहीं, बॉलीवुड से अरमान मलिक और कैलाश खेर शामिल हुए थे।

Exit mobile version