Site icon hindi.revoi.in

‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ फेम सिंगर अनूप घोषाल का निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक

Social Share

कोलकाता, 16 दिसंबर। वर्ष 1983 में ‘मासूम’ फिल्म के गाने ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ को अपनी आवाज देने वाले बंगाली गायक अनूप घोषाल का निधन हो गया है। 77 वर्षीय गायक वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान गायक ने शुक्रवार दोपहर 1.40 मिनट पर दुनिया को अलविदा कह दिया। गायक के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अनूप घोषाल को श्रद्धांजलि अर्पित करती नजर आई हैं।

बंगाली गायक अनूप घोषाल ने ‘सत्यजीत रे’ के कई संगीत में गाने को अमर बना दिया। गायक के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनूप अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं। एक प्रखर गायक घोषाल ने काजी नजरूल इस्लाम, रवीन्द्रनाथ टैगोर और आधुनिक बंगाली गीतों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की।

एक पार्श्व गायक के रूप में, वह रे के ‘गोपी गाइन बाघा बाइन’ और ‘हीरक राजार देशे’ से जुड़े रहे थे। तपन सिन्हा जैसे निर्देशकों ने भी अपनी फिल्मों में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया। अनूप घोषाल के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बंगाली, हिंदी और अन्य भाषाओं में गाने वाले अनुप घोषाल के निधन पर मैं गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती हूं।’ जानकारी हो कि घोषाल ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उत्तरपाड़ा सीट से 2011 का विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा था।

Exit mobile version