Site icon Revoi.in

मैड्रिड मास्टर्स बैडमिंटन : सिंधु की संघर्षपूर्ण पराजय, सुमित-सिक्की की मिश्रित जोड़ी सेमीफाइनल में

Social Share

मैड्रिड, 29 मार्च। पूर्व विश्व नंबर एक व गत उपजेता भारतीय स्टार पीवी सिंधु को यहां मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में संघर्षपूर्ण पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के एकल से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। फिलहाल सुमित बी. रेड्डी और सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

थाईलैंड की सुपानिदा ने सिंधु को 77 मिनट के संघर्ष में मात दी

विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर जा खिसकीं दूसरी वरीय सिंधु ने सेंट्रो डेपोर्टिवो म्यूनिसिपल गालर के कोर्ट नंबर दो पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ टाईब्रेकर में पहला गेम जीता, लेकिन थाई खिलाड़ी ने असाधारण वापसी की और एक घंटा 17 मिनट की कश्मकश 24-26, 21-17, 22-20 से जीत हासिल कर ली।

पिछले दो सप्ताह में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और स्विस ओपन खिताब जीतने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधु प्रतियोगिता में खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं। फिलहाल दो वर्ष पूर्व सिंगापुर ओपन सुपर 500 के रूप में वर्ल्ड टूर का अपना अंतिम खिताब जीतने वालीं सिंधु इस वर्ष लगातार चौथी स्पर्धाओं में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी हैं।

सुमित-सिक्की ने गिराई चौथी सीड

इस बीच गैर वरीय सुमित रेड्डी व सिक्की रेड्डी की मिश्रित जोड़ी ने कोर्ट नंबर तीन पर उलटफेरयुक्त मुकाबले में चतुर्थ वरीय इंडोनेशियाई रेहान नॉफल कुशारजांटो व लीसा एयु कुसुमावति को 41 मिनट में 14-21, 21-11, 21-17 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया। सुमित व सिक्की की अब छठी सीड इंडोनेशियाई रिनोव रिवाल्डी व पिथा हैनिंगतियास मेंतारी से टक्कर होगी।

तनिषा व पोनप्पा को महिला युगल में पराजय झेलनी पड़ी

लेकिन महिला युगल क्वार्टर फाइनल में तनिषा क्रैस्टो व अश्विनी पोनप्पा की तीसरी वरीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। कोर्ट नंबर तीन पर ही खेले गए इस मैच में छठी वरीय चिआ सिन व चुन सुन ने सिर्फ 33 मिनट में भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-19 से शिकस्त दी।

उधर पुरुष युगल में कोर्ट दो पर एम.आर. अर्जुन व ध्रुव कपिला दिन के अंतिम क्वार्टर फाइनल खेलने उतरेंगे। आठवीं सीड भारतीय टीम का सामना मलेशियाई आरिफ जुनैदी व याप रॉय किंग से होगा।