चांग्झू (चीन), 24 जुलाई। भारत की 17 वर्षीय उभरती शटलर उन्नति हुड्डा ने यहां चाइना ओपन में आज जबर्दस्त उलटफेर किया और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता हमवतन पीवी सिंधु पर स्तब्धकारी जीत से बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उधर पुरुष एकल में 33 वर्षीय अनुभवी एचएस प्रणय का सफर भी पूर्व क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया जबकि पुरुष युगल ने सात्विक साईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की धाकड़ जोड़ी ने सीड गिराने के साथ अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया।
उन्नति हुड्डा ने सिंधु को 73 मिनट के संघर्ष में शिकस्त दी
ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर दो पर दो भारतीय शटलरों के बीच 73 मिनट तक जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला, जहां विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर पर काबिज उन्नति ने पूर्व विश्व नंबर एक 30 वर्षीया सिंधु को 21-16, 19-21, 21-13 से शिकस्त दी।
What. A. Match!
In a battle between a rising star and a seasoned champion, Unnati Hooda and PV Sindhu have delivered a China Open classic 🔥🔥🔥 #Badminton #ChinaOpen2025 pic.twitter.com/yeJ7h1xYEt
— BAI Media (@BAI_Media) July 24, 2025
सिंधु ने 24 घंटे पूर्व सीडेड जापानी मियाजाकी को हराया था
मौजूदा विश्व नंबर 15 सिंधु ने 24 घंटे पहले छठी सीड जापानी तोमोका मियाजाकी को 21-15, 8-21, 21-17 से परास्त किया था, लेकिन वह उन्नति के खिलाफ दूसरा गेम जीतने के बावजूद मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकीं। हुड्डा ने अंतिम 32 में अनुभवी स्कॉटिश शटलर क्रिस्टी गिल्मर को मात्र 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हरा दिया था।
हुड्डा की अब विश्व नंबर 4 यामागुची से टक्कर होगी
उन्नति को अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए शुक्रवार को विश्व नंबर चार व यहां तीसरी सीड लेकर उतरीं जापानी अकाने यामागुची से कड़ी चुनौती मिलेगी। जहां तक सिंधु का सवाल है तो इस वर्ष की शुरुआत में वह इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। लेकिन उसके बाद से हैदराबादी शटलर ऑल इंग्लैंड ओपन, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन सहित आठ टूर्नामेंटों में अंतिम 16 तक पहुंचने में असफल रही है। यहां वह फिर क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।
Chou Tien Chen and H.S. Prannoy clash for a quarterfinals spot. 🏸 #BWFWorldTour #ChinaOpen2025 pic.twitter.com/IkvPxhhznB
— BWF (@bwfmedia) July 24, 2025
प्रणय तीन गेमों के संघर्ष में चेन चोउ से हारे
उधर पुरुष एकल में विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर जा खिसके 33 वर्षीय प्रणय को कोर्ट नंबर दो पर ही छठे वरीय चीनी ताइपे तिएन चेन चोउ के खिलाफ एक गेम की बढ़त बरकरार नहीं रख सके। 35 वर्षीय चोउ ने 65 मिनट के संघर्ष में यह मुकाबला 18-21, 21-15, 21-8 से जीता। प्रणय ने पहले दौर में जापानी कोकी वातानबे के खिलाफ हार की कगार से वापसी करते हुए 8-21, 21-16, 23-21 से जीत हाासिल की थी।
Sat-Chi Seals the Deal! 🇮🇳🔥
Straight games. Same score. Same dominance.
21-19, 21-19 — India's top duo locks in a thrilling win at the China Super 1000! 🏸🇨🇳#SatChi #IndiaOnTop #ChinaSuper1000 pic.twitter.com/CeCKn6foji— BAI Media (@BAI_Media) July 24, 2025
सात्विक व चिराग लगातार दूसरे दिन सीधे गेमों में जीते
फिलहाल पुरुष युगल में रंकीरेड्डी व चिराग को लगातार दूसरे दिन सीधे गेमों में जीत नसीब हुई। विश्व नंबर 12 भारतीय टीम ने कोर्ट नंबर दो पर खेले गए दिन के चौथे मैच में आठवीं सीड इंडोनेशियाई लियो रोली कार्नाडो व बगास मौलाना को 43 मिनट में 21-19, 21-19 से परास्त किया। चिराग-सात्विक की अब विश्व रैंकिंग में 28वें नंबर पर काबिज मलेशियाई ओंग येव सिन व तेव ए यी से मुलाकात होगी।

