कुआलालम्पुर, 9 जनवरी। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को यहां जापान की अकाने यामागुची के चोट के कारण क्वार्टरफाइनल से रिटायर होने के बाद मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। लेकिन पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर तीन जोड़ी क्वार्टर फाइनल हार गए ।
विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर पर काबिज 30 वर्षीय सिंधु ने पहला गेम 21-11 से जीत लिया था, लेकिन इसके बाद तीन बार की विश्व चैम्पियन व तीसरी वरीयता प्राप्त यामागुची ने मैच से हटने का फैसला किया। वह घुटने में ब्रेस पहने हुए थीं।
Queen PV storms into the semis of #MalaysiaOpen 🤩 pic.twitter.com/2S8d0KUcMq
— BAI Media (@BAI_Media) January 9, 2026
सिंधु की अब दूसरी सीड वांग झी यी से होगी मुलाकात
चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहीं पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधु का इसके साथ ही यामागुची के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 15-12 हो गया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झी यी से होगा, जिन्होंने इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त पुत्री कुसुमा वरदानी को 21-17, 21-18 से हराया।
इंडोनेशिया की निचली रैंकिंग वाली टीम से हारे चिराग-सात्विक
वहीं दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता सात्विक और चिराग पुरुष युगल में इंडोनेशिया के फजर अल्फेन और मुहम्मद फिकरी की निचली रैंकिंग वाली जोड़ी से 10-21, 21-23 से हार गए।
Alfian/Fikri 🇮🇩 challenge No.3 seeds Rankireddy/Shetty 🇮🇳 for a semifinal spot.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2026 pic.twitter.com/TWFoJIRTuS
— BWF (@bwfmedia) January 9, 2026
पिछले वर्ष हांगकांग ओपन और चाइना मास्टर्स में फाइनल तक पहुंचे तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक व चिराग पहले गेम में ही दबाव में नजर आए। इंडोनेशियाई जोड़ी ने लगातार पांच अंक बनाए जिसके बाद भारतीय जोड़ी ने खाता खोला। इंडोनेशियाई टीम ने जल्द ही 12-4 से बढत बना ली और फिर आखिरी पांच अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की कोशिश की और दो बार बढ़त भी बनाई। स्कोर एक समय 19-19 से बराबरी पर था, लेकिन इंडोनेशियाई जोड़ी ने आखिरी दो अंक लेकर जीत दर्ज कर ली।

