लखनऊ, 28 नवम्बर। टॉप सीड पीवी सिंधु को यहां सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल HSBC वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 में गुरुवार को खुद से काफी नीचे की रैंकिंग वाली हमवतन इरा शर्मा के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में तीन गेमों तक जूझना पड़ा। वहीं पुरुष एकल में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन ने आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता और हालिया महीनों में अस्थिर प्रदर्शन से BWF विश्व रिंकंग में 18वें नंबर पर जा खिसकीं सिंधु को योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर चार पर 147वें नंबर की खिलाड़ी इरा के खिलाफ 21-10, 12-21, 21-15 से जीत दर्ज करने में 49 मिनट तक जूझना पड़ा।
सिंधु की अब चीनी स्पर्धी डाइ वैंग से मुलाकात होगी
दो वर्ष पूर्व सिंगापुर ओपन के जरिए अपना अंतिम खिताब जीतने वालीं 29 वर्षीया सिंधु सेमीफाइनल में प्रवेश के दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी चीनी डाइ वैंग से भिड़ेंगी। वैंग ने दूसरे दौर में भारत की देविका सिहाग को 19-21, 21-18, 21-11 से हराया।
It’s a special feeling for PV Sindhu to step onto her home ground in Lucknow at Syed Modi India International 2024 🏸#SyedModiInternational #SyedModi2024 #PVSindhu@BAI_Media @UPGovtSports @UPBadmintonA @Pvsindhu1 pic.twitter.com/vOOblVyGmY
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 28, 2024
लक्ष्य सेन ने इजराइली दानिल डुबोवेंको को शिकस्त दी
उधर पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने कोर्ट नंबर दो पर इजराइल के दानिल डुबोवेंको के खिलाफ सीधे गेमों में 35 मिनट में 21-14, 21-13 की जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई। लक्ष्य अब हमवतन मेइराबा लुवांग के खिलाफ खेलेंगे, जिन्होंने आयरलैंड के छठे वरीय एनहाट एनगुएन को चौंकाते हुए 21-15, 21-13 से जीत हासिल की।
प्रियांशु व आयुष भी जीते, किरण जॉर्ज की चुनौती टूटी
पुरुष एकल के अन्य मुकाबलों में दूसरे वरीय भारत के ही प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के ली डुक फाट को 21-15, 21-8 से हराया जबकि आयुष शेट्टी ने मलेशिया के होह जस्टिन को 21-12, 21-19 से हराया। लेकिन तीसरे वरीय किरण जॉर्ज को जापान के शोगो ओगावा के खिलाफ 21-19, 20-22, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
17 वर्षीया उन्नति ने किया उलटफेर
महिला एकल में भारत की 17 वर्षीया गैरवरीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने दूसरे दौर में उलटफेर करते हुए थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकीवोंग को 46 मिनट में 21-18, 22-20 से हराया। हालांकि दूसरी वरीय मालविका बंसोड़ को 17 वर्षीय हमवतन भारतीय श्रीयांशी वलिशेट्टी के खिलाफ 12-21, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुनिया की पूर्व नंबर एक जूनियर खिलाड़ी तस्नीम मीर ने भी हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-15,13-21, 21-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।