बाली (इंडोनेशिया), 4 दिसंबर। भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन पुरुष एकल में युवा शटलर लक्ष्य सेन की चुनौती समाप्त हो गई।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने मंगुपुरा हाल के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज जापानी अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से मात दी।
Reigning world champion @Pvsindhu1 🇮🇳 takes on Akane Yamaguchi 🇯🇵 in a semifinals showdown in Bali.#BWFWorldTour #BaliFinals2021 pic.twitter.com/PIZNp7qvrh
— BWF (@bwfmedia) December 4, 2021
इंडोनेशियाई मास्टर्स में पराजय का हिसाब भी चुकाया
एक घंटा 10 मिनट तक खिंचे मुकाबले का दूसरा गेम जीतकर यामागुची ने वापसी के संकेत दिए। लेकिन तीसरे गेम जबर्दस्त उठापटक के बीच सिंधु ने बाजी मार ली और पिछले माह
फाइनल में दक्षिण कोरियाई एन सेयंग से मुलाकात
दूसरी सीड यामागुची से 21वीं मुलाकात में 26 वर्षीया सिंधु की यह 13वीं जीत थी। उनकी रविवार को दक्षिण कोरियाई एन सेयंग से मुलाकात होगी, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में थाई स्पर्धी पोर्नपावी चोचुवांग को 55 मिनट में 25-23, 21-17 से शिकस्त दी।
सेयंग से पूर्व के दोनों मैच हार चुकी हैं सिंधु
लीग चरण के तीसरे व अंतिम मैच में शुक्रवार को चोचुवांग से मात खाने वाली सिंधु की विश्व नंबर छह कोरियाई खिलाड़ी सेयंग से यह तीसरी मुलाकात होगी। इसी वर्ष डेनमार्क ओपन क्वार्टर फाइनल सहित पूर्व के दोनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 2019 में भी डेनमार्क ओपन के ही पूर्व क्वार्टर फाइनल में एन से सिंधु हारी थीं।
वस्तुतः सिंधु को पिछली तीन स्पर्धाओं – फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह उपाधि जीतकर वह 12 दिसंबर से स्पेन में प्रस्तावित विश्व चैंपियनशिप की परफेक्ट तैयारी करना चाहेंगी।
This save blew our minds 🤯🏸@HSBC_Sport#BWFWorldTour #BaliFinals2021 pic.twitter.com/6PSiPh1xaz
— BWF (@bwfmedia) December 4, 2021
लक्ष्य दो दिनों में दूसरी बार विश्व नंबर एक एक्सेल्सेन से हारे
पिछले दिनों इंडोनेशिया ओपन खिताब जीतने वाले 27 वर्षीय एक्सेल्सेन की अब थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसार्न से खिताबी मुलाकात होगी, जिन्होंने मलेशियाई ली जी जिआ को 44 मिनट में 21-18, 21-18 से हराया।