Site icon hindi.revoi.in

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स : यामागुची को हरा सिंधु फाइनल में, लक्ष्य सेन हारे

Social Share

बाली (इंडोनेशिया), 4 दिसंबर। भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन पुरुष एकल में युवा शटलर लक्ष्य सेन की चुनौती समाप्त हो गई।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने मंगुपुरा हाल के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज जापानी अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से मात दी।

इंडोनेशियाई मास्टर्स में पराजय का हिसाब भी चुकाया

एक घंटा 10 मिनट तक खिंचे मुकाबले का दूसरा गेम जीतकर यामागुची ने वापसी के संकेत दिए। लेकिन तीसरे गेम जबर्दस्त उठापटक के बीच सिंधु ने बाजी मार ली और पिछले माह इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में उनके हाथों हुई हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

फाइनल में दक्षिण कोरियाई एन सेयंग से मुलाकात

दूसरी सीड यामागुची से 21वीं मुलाकात में 26 वर्षीया सिंधु की यह 13वीं जीत थी। उनकी रविवार को दक्षिण कोरियाई एन सेयंग से मुलाकात होगी, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में थाई स्पर्धी पोर्नपावी चोचुवांग को 55 मिनट में 25-23, 21-17 से शिकस्त दी।

सेयंग से पूर्व के दोनों मैच हार चुकी हैं सिंधु

लीग चरण के तीसरे व अंतिम मैच में शुक्रवार को चोचुवांग से मात खाने वाली सिंधु की विश्व नंबर छह कोरियाई खिलाड़ी सेयंग से यह तीसरी मुलाकात होगी। इसी वर्ष डेनमार्क ओपन क्वार्टर फाइनल सहित पूर्व के दोनों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 2019 में भी डेनमार्क ओपन के ही पूर्व क्वार्टर फाइनल में एन से सिंधु हारी थीं।

वस्तुतः सिंधु को पिछली तीन स्पर्धाओं – फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह उपाधि जीतकर वह 12 दिसंबर से स्पेन में प्रस्तावित विश्व चैंपियनशिप की परफेक्ट तैयारी करना चाहेंगी।

लक्ष्य दो दिनों में दूसरी बार विश्व नंबर एक एक्सेल्सेन से हारे

उधर पुरुष एकल सेमीफाइनल में भारत के 20 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी लक्ष्य को विश्व नंबर एक डेनिस स्टार विक्टर एक्सेल्सेन ने 39 मिनट में 21-13, 21-11 से शिकस्त दी। यह विडंबना ही है कि लक्ष्य का दो दिनों में दूसरी बार सर्वोच्च वरीय विक्टर से सामना हुआ। ग्रुप ए के लीग मैचों में भी विक्टर ने दो दिसंबर को लक्ष्य को 21-15, 21-14 से मात दी थी। एक्सेल्सेन के खिलाफ लक्ष्य को अब तक चारों मुलाकातों में पराजय का सामना करना पड़ा है।

पिछले दिनों इंडोनेशिया ओपन खिताब जीतने वाले 27 वर्षीय एक्सेल्सेन की अब थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसार्न से खिताबी मुलाकात होगी, जिन्होंने मलेशियाई ली जी जिआ को 44 मिनट में 21-18, 21-18 से हराया।

Exit mobile version