बाली (इंडोनेशिया), 1 दिसंबर। भारत के दो शीर्ष शटलरों – पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार से यहां प्रांरभ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के ग्रुप चरण में जीत के साथ शुरुआत की। लेकिन महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को पहले ग्रुप मैच में पराजय झेलनी पड़ी।
सिंधु ने डेनिस स्पर्धी क्रिस्टोफर्सन को सीधे गेमों में मात दी
विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर चल रहीं सिंधु ने मंगुपुरा हाल के कोर्ट नंबर दो पर खेले गए ग्रुप एक के अपने पहले लीग मैच में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन को 38 मिनट में 21-14, 21-16 से मात दी। 3/4 सीड लेकर उतरीं 26 वर्षीया सिंधु की 27वीं रैंकिंग वाली क्रिस्टोफर्सन के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत थी। उनकी अब गुरुवार को जर्मन स्पर्धी वाईवोन ली से मुलाकात होगी। ली को अपने पहले मैच में ग्रुप की सर्वोच्च सीडिंग की थाई खिलाड़ी पोर्नपावी चोचूवांग के हाथों 18-21, 18-21 से मात खानी पड़ी।
किदाम्बी ने फ्रांसीसी पोपोव को मात दी
इससे पहले महिला युगल के ग्रुप बी में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को कोर्ट नंबर एक पर जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा ने 43 मिनट में 21-14, 21-18 से पराजित किया।
चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की पराजय
वहीं पुरुष युगल के ग्रुप ए में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी को पराजय का सामना करना पड़ा। डेनिस जोड़ी किम एस्ट्रुप और एंडर्स रासमुसेन ने भारतीय टीम को 40 मिनट में 21-16, 21-5 से परास्त किया।
लक्ष्य सेन के खिलाफ केंटो मोमोटा ने मैच छोड़ा
पहले दिन का अंतिम मैच खेलने के लिए उतरे भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पुरुष एकल के ग्रुप ए में दो गेमों के बाद ही जीत मिल गई, जब जापानी दिग्गज केंटो मोमोटा ने पहले गेम में 1-1 की बराबरी के बाद चोट के चलते कोर्ट छोड़ दिया। लक्ष्य अब गुरुवार को विश्व नंबर एक व सर्वोच्च वरीय डेनिस स्टार विक्टर एक्सेल्सेन से अगला मैच खेलेंगे। विक्टर के खिलाफ आज उन्हीं के देशवासी रासमुस गेम्के ने पहले गेम में 1-5 से पिछड़ने के बाद चोट के चलते कोर्ट छोड़ दिया।