लखनऊ, 29 नवम्बर। पूर्व विश्व नंबर एक पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को यहां आसान जीत के सहारे ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल HSBC वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्रमशः महिला व पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
शीर्ष वरीयता प्राप्त व दो बार की चैम्पियन सिंधु ने योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर एक पर 118वें क्रम की चीनी स्पर्धी डाइ वांग को 48 मिनट तक चले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में 21-15, 21-17 से हराया। वहीं 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने इसी कोर्ट पर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में मेराबा लुवांग मेस्नाम को 41 मिनट में 21-8, 21-19 से शिकस्त दी।
🏸 PV Sindhu defeated Dai Wang of China by 21-15, 21-17 and moves to the women’s singles semi finals of the Syed Modi India International 2024 💥#SyedModiInternational #SyedModi2024 #PVSindhu @BAI_Media @UPGovtSports @Pvsindhu1 pic.twitter.com/v10s8wFEL6
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 29, 2024
सिंधु की अब हमवतन उन्नति हुड्डा से मुलाकात होगी
हालिया महीनों में अस्थिर प्रदर्शन के चलते विश्व रैंकिंग में 18वें क्रम पर जा खिसकीं सिंधु ने जीत के बाद कहा, ‘आज का मैच अहम था। वह भले ही निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ी है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैने अपनी गलतियां सुधार ली है और उन्हें नहीं दोहराऊंगी। मैने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया।’ सिंधु का सामना अब भारत की ही ओडिशा ओपन 2022 विजेता उन्नति हुड्डा से होगा, जिन्होंने अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया।
लक्ष्य का अगला मुकाबला जापानी शोगो ओगावा से होगा
उधर विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज 22 वर्षीय लक्ष्य ने कहा, ‘यह अच्छा मैच था। मैं प्रदर्शन से खुश हूं। दूसरा गेम कठिन था, लेकिन यह अच्छी बात है कि मैं जीत सका।’ पेरिस ओलम्पिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य ने पिछले वर्ष जुलाई में कनाडा ओपन के रूप में अपना अंतिम अंतिम खिताब जीता था। वह फाइनल में प्रवेश के लिए अब जापान के शोगो ओगावा से खेलेंगे। ओगावा ने आठवीं वरीयता प्राप्त आयुष शेट्टी को 21-7, 21-14 से शिकस्त दी।
महिला युगल में दूसरी वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली व गायत्री गोपीचंद ने छठी वरीयता प्राप्त गो पेइ की और तियो मेइ शिंग को 21-8, 21-15 से शिकस्त दी। मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला व तनीषा क्रास्टो ने मलेशिया के लू बिंग कुन व हो लो इ को 21-16, 21-13 से हराया।