Site icon hindi.revoi.in

सैयद मोदी बैडमिंटन : सिंधु व लक्ष्य खिताबी देहरी पर, भारतीय खिलाड़ी सभी 5 वर्गों के फाइनल में

Social Share

लखनऊ, 30 नवम्बर। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज लक्ष्य सेन की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने यहां सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल HSBC वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी पांच वर्गों के फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। इनमें सर्वोच्च वरीयद्य सिंधु व लक्ष्य जहां क्रमशः महिला व पुरुष एकल की खिताबी देहरी पर हैं वहीं पुरुष युगल, महिला युगल व मिश्रित युगल में भी मेजबान जोड़ियां रविवार को फाइनल में चुनौती पेश करेंगी।

सिंधु ने हमवतन उन्नति हुड्डा को सीधे गेमों में मात दी

BWF विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर की अनुभवी शटलर सिंधु ने योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर एक पर शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ओडिशा ओपन 2022 की विजेता उन्नति हुड्डा को सिर्फ 36 मिनट में 21-12, 21-9 से शिकस्त दी।

निचली रैंकिंग की चीनी खिलाड़ी लुओ से होगी खिताबी मुलाकात

वर्ष 2017 व 2022 में भी यहां श्रेष्ठता सिद्ध कर चुकीं 29 वर्षीया सिंधु की अब चीन की लुओ यू वू से खिताबी टक्कर होगी, जिन्होंने थाईलैंड की लालिनराट चाइवान को 21-16, 21-12 से हराया। विश्व रैंकिंग में 119वें नंबर की 23 वर्षीया लुओ की सिंधु से यह पहली मुलाकात होगी, जिन्होंने दो वर्ष पूर्व सिंगापुर ओपन के जरिए टूर पर अपनी अंतिम उपाधि जीती थी।

लक्ष्य सेन से 42 मिनट तक लड़े जापानी शोगो ओगावा

उधर 22 वर्षीय लक्ष्य सेन ने दिन के अंतिम मुकाबले में जापानी स्पर्धी शोगो ओगावा को 21-8, 21-14 से परास्त कर फाइनल का टिकट पक्का किया। विश्व रैंकिंग में 68वें नंबर के खिलाड़ी शोगो ने 42 मिनट तक खिंचे मुकाबले के दूसरे गेम में सेन से कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके।

लक्ष्य का अब सिंगापुर के हेंग जेसन से होगा मुकाबला

पेरिस ओलम्पिक के सेमीफाइनल तक पहुंचे लक्ष्य का, जिन्होंने पिछले वर्ष जुलाई में कनाडा ओपन के रूप में अपना अंतिम अंतिम खिताब जीता था, अब फाइनल में 39वें क्रम के सिंगापुरी जिया हेंग जेसन तेह से मुकाबला होगा। 24 वर्षीय हेंग जेसन ने पहले सेमीफाइनल में दूसरी सीड लेकर उतरे भारतीय स्पर्धी प्रियांशु राजावत को 48 मिनट में 21-13, 21-19 से मात दी। लक्ष्य की हेंग जेसन से यह तीसरी मुलाकात होगी। पहले दोनों मैच भारतीय शटलर ने जीते हैं।

तनीषा क्रैस्टो व ध्रुव कपिला मिश्रित युगल के फाइनल में

इससे पहले दिन के पहले मैच में तनीषा क्रैस्टो व ध्रुव कपिला की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने चतुर्थ वरीय चीनी झी होंग झोउ व जिया यी यांग को चौंकाते हुए 42 मिनट में 21-16, 21-15 से जीत दर्ज की। पांचवीं सीड क्रैस्टो व कपिला की अब थाईलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह व सुपिसरा पेवसम्प्रान की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से टक्कर होगी। थाई टीम ने चीनी क्वालीफायर पिन यी लियाओ व के शिन हुआंग को 21-11, 21-13 से हराया।

महिला युगल में त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद फाइनल खेलेंगी

उधर महिला युगल फाइनल में दूसरी सीड त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद का सामना बाओ ली जिंग व लि क्वियान से होगा। जॉली व गायत्री ने पहले सेमीफाइनल में तीसरी वरीय थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड व नुंताकार्न ऐमसार्ड के खिलाफ पहले गेम गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी की और 63 मिनट के संघर्ष में 18-21, 21-18, 21-10 से जीत हासिल की।

टॉप सीड क्रैस्टो व पोन्नप्पा चीनी जोड़ी से हारीं

लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में सर्वोच्च वरीय तनीषा क्रैस्टो व अश्विनी पोन्नप्पा को स्तब्धकारी पराजय का सामना करना पड़ा। पहला गेम जीतने के बाद क्रैस्टो व पोन्नप्पा की जोड़ी 62 मिनट के संघर्ष में बाओ ली जिंग व ली क्वियान के हाथों 21-14, 16-21, 13-21 से मात खा गईं।

पृथ्वी कृष्णमूर्ति व साई प्रतीक पुरुष युगल खिताब के लिए उतरेंगे

भारत के ही पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय व साई प्रतीक के. ने पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई है। कोर्ट नंबर दो पर 55 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में पृथ्वी व साई प्रतीक ने हमवतन ईशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार को 21-17, 17-21, 21-16 से हराया। भारतीय जोड़ी अब हुआंग डी व लियु यांग की चीनी जोड़ी से खिताब के लिए खेलेगी। हुआंग व यांग ने हमवतन सुन वेन जुन वझू यी जुन को 21-19, 21-14 से मात दी।

Exit mobile version