Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : एक साथ जन्म और एक जैसी मौत… 900 किलोमीटर दूर बैठे जुड़वा भाइयों के निधन से सदमे में पूरा परिवार

Social Share

जयपुर, 14 जनवरी। राजस्थान के बाड़मेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के दो जुड़वा भाइयों की मौत ने सारे शहर को चौंका दिया है। इन दो जुड़वा भाइयों का जन्म एक साथ हुआ था और दोनों ने मौत भी एक साथ ही चुनी। और तो और मौत का रास्ता भी एक जैसा ही चुना।

लगभग 26 साल पहले एक साथ जन्मे जुड़वा भाइयों की मौत भी एक साथ हो गई। इतना ही नहीं दोनों भाइयों को मौत भी एक जैसी ही आई जबकि दोनों एक-दूसरे से 900 किलोमीटर दूर अलग-अलग राज्यों में रहते थे। एक भाई छत से फिसलकर गिरने से मौत हो गई तो दूसरे भाई की पानी में फिसलकर गिरने से मौत हो गई। दोनों भाइयों का नाम सोहन सिंह और सुमेर सिंह था। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दरअसल, इन दोनों भाइयों का जन्म लगभग ढाई दशक पहले बाड़मेर में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद एक भाई गुजरात की एक टेक्सटाइल कम्पनी में नौकरी करने लगा था जबकि दूसरा भाई जयपुर में रह कर सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की तैयारी करता था।

बीते बुधवार घर वालों को खबर मिली कि सुमेर गुजरात के सूरत में फोन पर बात करते हुए छत से गिर गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। मौत की खबर सुनकर दूसरा भाई सोहन सिंह भी घर आया और गुरुवार की सुबह वाटर टैंक में फिसलकर गिया और उसकी भी मौत हो गई। दो जवान बेटों की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं।

Exit mobile version