Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : सिकंदर व शाहरुख ने पंजाब किंग्स को दिलाई रोमांचक जीत, लखनऊ सुपर जाएंट्स घर में परास्त

Social Share

लखनऊ, 15 अप्रैल। जिम्बाब्वे के हरफनमौला सिकंदर रजा बट व मो. शाहरुख खान ने शनिवार की रात अपने नियमित कप्तान शिखर धवन की कमी नहीं खलने दी और जरूरत के वक्त उनकी बहुमूल्य पारियों की मदद से पंजाब किंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ तीन गेंदों के रहते दो विकेट की रोमांचक जीत हासिल कर ली।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान केएल राहुल के विस्फोटक अर्धशतक (74 रन, 56 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के बावजूद आठ विकेट पर 159 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में पंजाब किंग्स ने सिकंदर रजा (57 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व मो. शाहरुख खान (नाबाद 23 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) 19.3 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन बना लिए।

तीसरी जीत से चौथे स्थान पर पहुंचा पंजाब किंग्स

इस परिणाम के साथ ही पंजाब किंग्स ने लगातार दो पराजयों के बाद जीत से वापसी की। वहीं लखनऊ को पिछले दो मैचों में मिली जीत के बाद दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के अब पांच मैचों में राजस्थान रॉयल्स (चार मैच),  एलएसजी (पांच मैच) व गुजरात टाइटंस (चार मैच) के बराबर छह अंक हो गए हैं। हालांकि पंजाब की टीम कमजोर नेट रन रेट के चलते चौथे स्थान पर है। वहीं लखनऊ दूसरे स्थान पर काबिज है।

खराब शुरुआत के बाद सिकंदर रजा ने कमान संभाली

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और युद्धवीर सिंह (2-19) ने 17 रनों के भीतर दोनों ओपनरों को लौटा दिया। मैथ्यू शॉर्ट (34 रन, 22 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) 45 के योग पर लौटे सिकंदर रजा ने कमान संभाली। उन्होंने हरप्रीत सिंह (22 रन, 22 गेंद, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से रनगति बनाए रखी।

स्कोर कार्ड

हालांकि कार्यकारी कप्तान सैम करन (6) व जितेश शर्मा (2) नहीं चले। लेकिन शाहरुख ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ने वाले सिकंदर का साथ दिया। 18वें ओवर में रवि बिश्नोई (2-18) ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सिकंदर को अपना दूसरा शिकार बनाया तो टीम को 13 गेंदों पर 21 रनों की दरकार थी। लेकिन शाखरूख ने धैर्य नहीं खोया और बिश्नोई की गेंद पर उन्होंने विजयी चौका जड़ा।

केएल राहुल ही एलएसजी की ओर से दम दिखा सके

इसके पूर्व लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी में राहुल व काइल मेयर्स (24 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने 46 गेंदों पर 53 रनों की अच्छी भागीदारी की। लेकिन मिल्स के लौटने के बाद सिर्फ क्रुणाल पंड्या (18 रन, 17 गेंद, दो चौके) व मार्कस स्टोइनिस (15 रन, 11 गेंद, दो छक्के) ही राहुल का तनिक साथ निभा सके। सैम करन ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि कगिसो रबाडा को दो सफलता मिली।

रविवार के मैच : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (मुंबई, अपराह्न 3.30 बजे), गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version