Site icon hindi.revoi.in

सिद्धू का पीएम मोदी पर तंज – ‘किसान एक वर्ष तक रुके रहे और आप 15 मिनट में परेशान हो गए’

Social Share

चंडीगढ़, 7 जनवरी। पंजाब में दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एकतरफ भाजपा जहां चन्नी सरकार पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस मामले को ड्रामा बता रही है। अब कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है वह 15 मिनट तक इंतजार करने से परेशान हो गए जबकि किसान केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ एक वर्ष तक प्रदर्शन करते रहे।

नवजोत सिद्धू ने बरनाला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री साहब, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारे किसान भाई दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से अधिक समय तक डटे रहे….मुझे बताइए कि वे डेढ़ साल तक रुके रहे। आपके मीडिया ने कुछ नहीं कहा। कल आपको 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ गया तो आप परेशान हो गए।’

किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन बचा-खुचा भी छीन लिया

सिद्दू ने पीएम मोदी से सवाल किया, ‘यह दोहरा मापदंड क्यों है? आपने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन किसानों के पास जो बचा-खुचा था, उसे भी छीन लिया। डीजल, कृषि इनपुट, दाल और खाद्य तेल की कीमतें दोगुनी हो गई हैं, बेरोजगारी 3 गुना बढ़ गई है और किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि फिरोजपुर में बुधवार को प्रस्तावित रही प्रधानमंत्री की रैली में सिर्फ 500 लोग पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रैली में खाली कुर्सियों को ‘बेशर्मी से’ संबोधित किया। बाद में सिद्धू ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि रैली में लोगों के नहीं आने से ध्यान भटकाने के लिए पूरी कहानी बनाई गई।

गौरतलब है कि इस मामले में पंजाब सरकार ने अपनी ओर से गठित जांच समिति की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को प्रेषित कर दी है जबकि गृह मंत्रालय की ओर से गठित जांच समिति शुक्रवार को फिरोजपुर पहुंच गई और उस स्थान का भी दौरा किया, जहां पीएम मोदी का काफिला 15 मिनट तक रोकना पड़ा था।

Exit mobile version