Site icon hindi.revoi.in

सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले – ‘योगी आदित्यनाथ पंजाब के सीएम होते तो मेरे बेटे की हत्या नहीं होती’

Social Share

चंडीगढ़, 20 मार्च। दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का मानना है कि यदि यूपी की बजाय योगी आदित्यनाथ पंजाब के मुख्यमंत्री होते तो शायद आज उनका बेटा जिंदा होता। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर बलकौर सिंह ने लोगों से अपील की कि वे 2024 में होने वाले आम चुनावों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करें।

बलकौर सिंह ने कहा, ‘जब से उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाली है, यूपी से क्राइम खत्म हो गया है और वह एक आदर्श राज्य बन गया है और अगर मेरा  बेटा सिद्धू का जन्म भी यूपी के किसी गांव में हुआ होता तो शायद उसकी 28 साल की उम्र में हत्या नहीं होती।’

लोकसभा चुनाव में लोगों से योगी के नाम पर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, ‘आज हमने अपना जवान बेटा खो दिया है। हत्यारों ने उसे गोली मार दी। हमें केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की याद आ रही है। अगर वो यहां के सीएम होते तो अपराधी ऐसा नहीं कर पाते। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि आगामी 2024 के चुनावों में लोग योगी के नाम पर भाजपा को वोट करें क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने यूपी को क्राइम मुक्त करके आदर्श राज्य बन दिया है।’

उन्होंने कहा, “मेरा बेटा सिद्धू एक आम आदमी के परिवार में पैदा हुआ, अगर वह किसी राजनीतिक परिवार में पैदा होता तो क्या भला कोई भी उसे छूने की हिम्मत करता।”

भगवंत मान सरकार पर लगाया साजिश का आरोप

पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके मुखिया भगवंत मान पर हमला करते हुए बलकौर सिंह ने कहा, ‘अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब सरकार ने उस दिन काररवाई शुरू की, जिस दिन मेरे बेटे सिद्धू की हत्या की पहली बरसी थी। सरकार ने जानबूझ कर साजिश के तहत बेटे की मौत के दिन अमृतपाल सिंह की तलाश शुरू की ताकि लोगों का ध्यान सिद्धू से हट जाए।’

बलकौर सिंह ने कहा, ‘मैं भगवंत मान सरकार से पूछना चाहता हूं कि अमृतपाल को पकड़ने के लिए उन्हें कोई और दिन नहीं मिला था क्या? उन्होंने आज क्यों चुना? आज पंजाब में इंटरनेट क्यों बंद कर दिया गया है। क्या वो सिद्धू की हत्या को इस तरह से दबाना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह की तलाश इसलिए की जा रही है ताकि उनके बेटे की हत्या की बरसी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर लोगों का ध्यान न जाए। ऐसा इसलिए किया गया ताकि मूसेवाला के लिए उठ रही इंसाफ की आवाज को दबाया जा सके। मनसा में जनसभा को संबोधित करते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि आज की तारीख में जेल में बंद लोगों के पास इंटरनेट है, लेकिन पंजाब के लोगों के पास इंटरनेट नहीं है।

गौरतलब है कि 29 मई, 2022 को पंजाब में मनसा जिले में प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा है और वो इस समय पंजाब की जेल में बंद है।

Exit mobile version