Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : पत्नी तृप्ति जाधव संग तलाक की खबरों पर भड़के सिद्धार्थ जाधव, कही यह बड़ी बात

Social Share

मुंबई, 23 जून। गोलमाल, सिंघम और सिंबा जैसी कई फिल्मों में अहम रोल निभा चुके सिद्धार्थ जाधव की पर्सनल लाइफ पिछले कई दिनों से सुर्खियों में थी। सिद्धार्थ और तृप्ति के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं और कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं। अभी तक सिद्धार्थ इस मामले में कोई भी रिएक्शन नहीं दे रहे थे, लेकिन अब एक्टर ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पत्नी तृप्ति के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात की है और बताया है कि आखिर उनके रिश्ते में क्या चल रहा है।

सिद्धार्थ ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ जाधव ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं और इनके क्या सोर्स है। मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है, लेकिन मेरी और वाइफ के बीच सबकुछ ठीक है। हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं है, हम साथ हैं और सब ठीक है।’ इसके अलावा सिद्धार्थ ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

तृप्ति ने इंस्टा पर बदला नाम

सिद्धार्थ की बातों से उनके रिश्ते पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन पिछले दिनों तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना सरनेम हटा दिया था। अब इंस्टाग्राम पर उनका नाम तृप्ति वी अक्कलवर लिखा हुआ है। तो वहीं पिछले दो सालों से तृप्ति ने सिद्धार्थ के साथ कोई फोटो भी शेयर नहीं की है।

कई फिल्मों में कर चुके हैं एक्टर काम

सिद्धार्थ और तृप्ति ने साल 2007 में शादी की थी और इस शादी से कपल को दो बेटियां हैं। सिद्धार्थ के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2004 से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। दर्शक उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं।

Exit mobile version