शहडोल (मध्य प्रदेश), 31 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब पुलिस लाइन के वार्ड नंबर-12 में एक पुलिस उप निरीक्षक और उसकी पत्नी की बंद कमरे में लाशें मिलीं। बताया जा रहा है कि एसआई हीरा सिंह परस्ते ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना के कारणों का तात्कालिक तौर पर पता चल नहीं पाया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
हीरा सिंह की रीवा जिले के पनवार थाने पर पोस्टिंग थी
अनूपपुर जिले के खम्हरिया के रहने वाले हीरा सिंह परस्ते की आजकल रीवा जिले के पनवार थाने पर पोस्टिंग थी। वह पहले शहडोल में ही कार्रयरत थे और हाल ही में उनका स्थानांतरण रीवा हुआ था। उनका परिवार अब भी शहडोल की पटेल नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा सिंह शनिवार को दिन में ही अपने घर आए थे। घटना के वक्त बेटा ट्यूशन पढ़ने गया था जबकि बेटी टेलीविजन देख रही थी। हीरा सिंह ने बेटी को बाहर भेजा, फिर टीवी की आवाज तेज करके सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मार ली। वारदात में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के पीछे घरेलू कलह की आशंका
घटना की जानकारी मिलने पर शहडोल पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि आशंका है कि घरेलू कलह को लेकर वारदात हुई है।
डीएसपी सोनाली गुप्ता के अनुसार घटनास्थल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से लगे पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 में हुई। हीरा सिंह ने खुद को और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर लिया था। इसके बाद गोली चलाई थी। शनिवार की शाम 7.30 बजे कमरे का ताला तोड़ कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया।