कोलकाता, 13 मई। पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यथासंभव स्थिति की निगरानी कर रहा है, जिससे अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा। वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) इस बार केंद्रीय बलों के साथ खेल करने में विफल रही है।
दमदम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सिलभद्र दत्ता के साथ मतदान का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस बार वैस खेल नहीं कर सकी , जैसा कि उसने क्रमशः 2023 और 2021 में पिछले पंचायत और विधानसभा चुनावों में किया था। सत्तारूढ़ दल ने हालांकि कुछ लोकसभा सीटों के बूथों पर मतदाताओं के लिए रुकावट पैदा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
शुभेंदु ने जोर दिया कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से सत्तारूढ़ दल पर दबाव बढ़ रहा है तथा बाकी तीन चरणों में यह और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों को मजबूत किया जा रहा है क्योंकि दक्षिणी राज्य के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पूरा हो रहा है। कुल मिलाकर चुनाव आयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। बूथ कैप्चरिंग का एक भी मामला नहीं है और न ही मतदान केंद्रों के अंदर कोई घटना हुई है।