Site icon hindi.revoi.in

शुभमन, सुंदर व जडेजा ने शतकीय प्रहारों से इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरा, टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल

Social Share

मैनचेस्टर, 27 जुलाई। प्रथम पारी में 311 रनों की भारी-भरकम लीड खाने के बाद चौथे दिन लंच से ठीक पहले जब टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले दो विकेट गंवा दिए तो भारतीय क्रिकेट के धुर प्रशंसकों ने शायद ही सोचा होगा कि उनकी टीम शेष पांच सत्रों में लगभग 150 ओवरों का सामना करते हुए चतुर्थ टेस्ट बचा पाएगी। लेकिन यही तो क्रिकेट का खेल है, जो अपनी अनिश्चितताओं के लिए विख्यात है।

 

दर्शकों से खचाखच भरे ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड ने पांचवें व अंतिम दिन रविवार को ऐसा ही कुछ नजारा देखा, जब ओपनर के.एल. राहुल (90 रन, 230 गेंद, 300 मिनट, आठ चौके) संग शतकीय भागीदारी का सहारा पाने वाले कप्तान शुभमन गिल (103 रन, 238 गेंद, 379 मिनट, 12 चौके), वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 101 रन, 206 गेंद, 298 मिनट, एक छक्का, नौ चौके) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 107 रन, 185 गेंद, 218 मिनट, एक छक्का, 13 चौके) ने दृढ़प्रतिज्ञ शतकीय प्रहारों से न सिर्फ एक समय निश्चित पराजय के दबाव में फंसे भारत को उबारा वरन इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी भी फेर दिया।

स्कोर कार्ड

अंततः तीसरे सत्र के अंतिम घंटे में जब अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट की ड्रॉ समाप्ति पर सहमति का हाथ मिलाया तो भारत अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर ही 425 रनों तक जा पहुंचा था। यानी वह इंग्लैंड से 114 रन आगे निकल चुका था।

अब ओवल में होगा सीरीज का फैसला

हालांकि भारत सीरीज में अब भी 1-2 से पिछड़ा हुआ है। एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट द ओवल में 31 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें गिल एंड कम्पनी जहां सीरीज बचाने की कोशिश करेगी वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज अपने नाम करने के लिए निर्णायक जोर लगाएगा।

गिल-राहुल की साझेदारी 188 रनों पर टूटी

दिन के खेल की बात करें तो तीसरे विकेट पर 174 रनों की अटूट भागीदारी से पिछली शाम का समापन करने वाले शुभमन गिल व राहुल की जोड़ी बेन स्टोक्स ने आठवें ओवर में 188 के स्कोर पर तोड़ी, जब राहुल पगबाधा हो गए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर का साथ पाकर सिरीज में चौथा व टेस्ट करिअर का 14वां शतक पूरा करने वाले गिल लंच (4-223) से ठीक पहले लौटे, जब जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने पकड़ा। उस समय भारत को पारी की हार से बचने के लिए 89 रनों की दरकार थी।

सुंदर व जडेजा के बीच 203 रनों की अटूट भागीदारी

फिलहाल इसके बाद सुंदर का साथ देने जडेजा आए और दोनों ने वाकई महफिल लूट ली। उन्होंने न सिर्फ पारी की हार टाली वरन अटूट द्विशतकीय भागीदारी से इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया। दोनों ने 55.2 ओवरों तक बिना पृथक हुए पांचवें विकेट की अपनी साझेदारी 203 रनों तक पहुंचाई थी, तभी मेहमान दल ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अंग्रेज कप्तान स्टोक्स से ड्रॉ के लिए सहमति जता दी।

 

जडेजा व सुंदर के शतक के बाद गिल ने ड्रॉ के लिए स्टोक्स की पेशकश मानी

दरअसल, दूसरे सत्र के 29 ओवरों में 99 रन जोड़ने वाले सुंदर व जडेजा ने चाय (4-322) निकाली। उसके बाद जडेजा मुखर हो उठे, जिन्होंने सीरीज के पिछले दो टेस्ट मैचों में लगातार चार पचासा ठोके थे। इस क्रम में पहले जडेजा ने टेस्ट करिअर का पांचवां शतक पूरा किया और फिर 143वें ओवर में हैरी ब्रुक की अंतिम गेंद पर सुंदर ने दो रन लेकर जैसे ही 12वें टेस्ट में अपना पहला शतक पूरा किया, तभी मैच समाप्ति की घोषणा कर दी गई। हालांकि स्टोक्स ने अंतिम घंटे की शुरुआत में ही ड्रॉ की पेशकश की, लेकिन गिल ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई, बल्कि अपने दो ऑलराउंडरों को शतक पूरा करने का अवसर प्रदान किया।

Exit mobile version