Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : शुभमन गिल का बहुमूल्य अर्धशतक, गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी

Social Share

मोहाली, 13 अप्रैल। जरूरत के वक्त ओपनर शुभमन गिल का बहुमूल्य अर्धशतक (67 रन, 49 गेंद, एक छक्का, सात चौके) चैंपियन गुजरात टाइटंस के काम आया, जिसने गुरुवार को यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से मात दे दी।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स आठ विकेट पर 153 रनों तक पहुंचा था। जवाब में गिल की अन्य बल्लेबाजों के साथ हुईं उपयोगी भागीदारियों की मदद से गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवरों में चार विकेट पर 154 रन बनाकर खुद को जीत की राह पर लौटाया।

तीसरी जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंची हार्दिक पंड्या की टीम

हार्दिक पंड्या की टीम की चार मैचों में यह तीसरी जीत थी और अब उसके भी राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर छह अंक हो गए हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के सहारे राजस्थान और लखनऊ की टीमें क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स को चार मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी और वह चार अंकों के साथ केकेआर और सीएसके के बाद छठे स्थान पर है।

कमोबेश सामान्य लक्ष्य के सामने गुजरात की ठोस शुरुआत रही, जब ओपनरद्वय ऋद्धिमान साहा (30 रन, 19 गेंद, पांच चौके) व गिल ने 28 गेंदों पर ही 48 रन जोड़ दिए। इसके बाद गिल ने साई सुदर्शन (19) व हार्दिक पंड्या (8 रन) व डेविड मिलर (नाबाद 17 रन) के साथ मिलकर टीम को मंजिल के करीब पहुंचा दिया।

राहुल तेवतिया ने जड़ा विजयी चौका

अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस को सात रनों की दरकार थी। हालांकि 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैम करन ने गिल को बोल्ड मार दिया। लेकिन मिलर का साथ देने आए नए बल्लेबाज राहुल तेवतिया (नाबाद दो रन, पांच गेंद, एक चौका) ने धैर्य नहीं खोया और पांचवीं गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की ओर से भी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान शिखर धवन (आठ रन, आठ गेंद, दो चौके) व उनके साथी ओपनर प्रभसिमरन सिंह (0) के जल्द लौटने के बाद मैथ्यू शॉर्ट (36 रन, 24 गेंद, एक छक्का, छह चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए। 55 पर तीन विकेट गिरने के बाद भानुका राजपक्षे (20) व जिनेश शर्मा (25 रन, 23 गेंद, पांच चौके) ने 37 रनों की साझेदारी से मामला संभालने की कोशिश की।

स्कोर कार्ड

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मोहित शर्मा (2-18) ने जिनेश को साहा से कैच कराने के साथ न सिर्फ यह भागीदारी तोड़ी वरन खतरनाक सैम करन (22 रन, 22 गेंद, एक छक्का, एक चौका) का भी उन्होंने शिकार किया। इसके बाद शाहरुख खान (22 रन, नौ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।

शुक्रवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।