Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : शुभमन गिल का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का किया पूर्ण सफाया  

Social Share

हरारे, 22 अगस्त। टीम इंडिया ने एशिया कप से ठीक पहले कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन का दौर जारी रखा और शुभमन गिल के पहले अतरराष्ट्रीय शतक (130 रन, 97 गेंद, एक छक्का, 15 चौके) की मदद से सोमवार को यहां तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 13 रनों की रोमांचक जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही बतौर कप्तान केएल राहुल ने न सिर्फ पहली सीरीज जीती वरन विपक्षी का पूर्ण सफाया (3-0) भी कर दिया।

गिल व ईशान किशन के बीच 140 रनों की मजबूत साझेदारी

सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया ने शुभम व ईशान किशन (50 रन, 61 गेंद, छह चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 गेंदों पर हुई 140 रनों की साझेदारी के बीच आठ विकेट पर 289 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों के अलावा ओपनरद्य शिखर धवन (40 रन, 68 गेंद, पांच चौके) और लोकेश राहुल (30 रन, 46 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

सिकंदर रजा का मैराथन शतकीय प्रयास निरर्थक

जवाब में सिकंदर रजा के मैराथन शतकीय प्रयास (115 रन, 95 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) के बावजूद जिम्माब्वे टीम लक्ष्य के नजदीक जाकर ठिठक गई और 49.3 ओवरों में 276 रनों पर उसकी पारी थम गई। 36वें ओवर में 169 पर सात बल्लेबाजों के लौटने के बाद सिकंदर रजा ने न सिर्फ जिम्बाब्वे को संघर्ष में लौटाया वरन ब्रैड इवांस (28 रन, 36 गेंद, दो चौके) के साथ मिलकर एकबारगी दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया था। फिलहाल जरूरत के वक्त भारतीय गेंदबाज बीस छूटे।

स्कोर कार्ड

अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के समक्ष जिम्माब्वे की शुरुआत ठीक नहीं रही और कुलदीप यादव (2-38) व दीपक चाहर (2-75) के सामने दोनों ओपनर छह ओवरों में 36 रनों के योग पर लौट चुके थे। इसके बाद सीन विलियम्स (45 रन, 46 गेंद, सात चौक) ने ठोस बल्लेबाजी की तो अक्षर पटेल (2-30) आड़े आ गए।

सिकंदर रजा व इवांस बाजी पलटते-पलटते रह गए

हालांकि सिकंदर रजा ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें हरफनमौला ब्रैंड इवांस का सहयोग मिला, जिन्होंने भारतीय पारी में अपनी तेज गेंदों से 54 रनों पर पांच शिकार किए थे। इन दोनों के बीच आठवें विकेट पर 104 रनों की भागीदारी हो गई तो एकबारगी लगा कि कहीं बाजी पलट न जाए क्योंकि उस वक्त जिम्बाब्वे 13 गेंदों पर जीत से महज 17 रनों के फासले पर था।

जिम्बाब्वे एकबारगी 13 गेंदों पर जीत से महज 17 रन दूर रह गया था

लेकिन सिकंदर व इवांस सहित अंतिम तीन बल्लेबाज अगली 10 गेंदों के भीतर सिर्फ तीन रनों की वृद्धि पर लौट गए। 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर इवांस को पगबाधा कर खतरनाक बन चुकी भागीदारी तोड़ने वाले आवेश खान (3-66) ने अंतिम ओवर में पारी खत्म की तो 49वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (1-55) ने सिकंदर की साहसिक पारी का अंत करने के साथ जिम्बाब्वे का संघर्ष खत्म कर दिया।

शुभमन बने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सर्वोच्च वनडे स्कोरर

इसके पूर्व भारतीय पारी में धवन व राहुल ने पहले विकेट पर 63 रन जोड़े तो इवांस ने 15वें ओवर में राहुल को लौटाकर अपनी पहली सफलता अर्जित की। इसी गेंदबाज के खिलाफ धवन भी लौटे तो शुभमन व ईशान ने मेजबानों को अगली सफलता के लिए तरसा कर रख दिया। इसी क्रम में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा तो अंतिम ओवर में इवांस के चौथे शिकार बनने से पूर्व उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के नाम स्थापित सर्वोच्च एक दिनी स्कोर का रिकॉर्ड (नाबाद 127 रन, 1988 में) भी तोड़ दिया।

Exit mobile version