हरारे, 22 अगस्त। टीम इंडिया ने एशिया कप से ठीक पहले कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन का दौर जारी रखा और शुभमन गिल के पहले अतरराष्ट्रीय शतक (130 रन, 97 गेंद, एक छक्का, 15 चौके) की मदद से सोमवार को यहां तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 13 रनों की रोमांचक जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही बतौर कप्तान केएल राहुल ने न सिर्फ पहली सीरीज जीती वरन विपक्षी का पूर्ण सफाया (3-0) भी कर दिया।
That's that from the final ODI.
A close game, but it was #TeamIndia who win by 13 runs and take the series 3-0 #ZIMvIND pic.twitter.com/3VavgKJNsS
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
गिल व ईशान किशन के बीच 140 रनों की मजबूत साझेदारी
सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया ने शुभम व ईशान किशन (50 रन, 61 गेंद, छह चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 गेंदों पर हुई 140 रनों की साझेदारी के बीच आठ विकेट पर 289 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों के अलावा ओपनरद्य शिखर धवन (40 रन, 68 गेंद, पांच चौके) और लोकेश राहुल (30 रन, 46 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
For his stupendous knock of 130, @ShubmanGill is adjudged Player of the Match as India win by 13 runs.
Scorecard – https://t.co/ZwXNOvRwhA #ZIMvIND pic.twitter.com/V1UxwhS5qY
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
सिकंदर रजा का मैराथन शतकीय प्रयास निरर्थक
जवाब में सिकंदर रजा के मैराथन शतकीय प्रयास (115 रन, 95 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) के बावजूद जिम्माब्वे टीम लक्ष्य के नजदीक जाकर ठिठक गई और 49.3 ओवरों में 276 रनों पर उसकी पारी थम गई। 36वें ओवर में 169 पर सात बल्लेबाजों के लौटने के बाद सिकंदर रजा ने न सिर्फ जिम्बाब्वे को संघर्ष में लौटाया वरन ब्रैड इवांस (28 रन, 36 गेंद, दो चौके) के साथ मिलकर एकबारगी दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया था। फिलहाल जरूरत के वक्त भारतीय गेंदबाज बीस छूटे।
#3rdODI |EARLIER! @SRazaB24 scored his sixth ODI hundred off 88 deliveries 🙇♂️#ZIMvIND | #KajariaODISeries | #VisitZimbabwe pic.twitter.com/bOxbuzww7D
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 22, 2022
अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के समक्ष जिम्माब्वे की शुरुआत ठीक नहीं रही और कुलदीप यादव (2-38) व दीपक चाहर (2-75) के सामने दोनों ओपनर छह ओवरों में 36 रनों के योग पर लौट चुके थे। इसके बाद सीन विलियम्स (45 रन, 46 गेंद, सात चौक) ने ठोस बल्लेबाजी की तो अक्षर पटेल (2-30) आड़े आ गए।
सिकंदर रजा व इवांस बाजी पलटते-पलटते रह गए
जिम्बाब्वे एकबारगी 13 गेंदों पर जीत से महज 17 रन दूर रह गया था
लेकिन सिकंदर व इवांस सहित अंतिम तीन बल्लेबाज अगली 10 गेंदों के भीतर सिर्फ तीन रनों की वृद्धि पर लौट गए। 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर इवांस को पगबाधा कर खतरनाक बन चुकी भागीदारी तोड़ने वाले आवेश खान (3-66) ने अंतिम ओवर में पारी खत्म की तो 49वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर (1-55) ने सिकंदर की साहसिक पारी का अंत करने के साथ जिम्बाब्वे का संघर्ष खत्म कर दिया।
शुभमन बने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सर्वोच्च वनडे स्कोरर
इसके पूर्व भारतीय पारी में धवन व राहुल ने पहले विकेट पर 63 रन जोड़े तो इवांस ने 15वें ओवर में राहुल को लौटाकर अपनी पहली सफलता अर्जित की। इसी गेंदबाज के खिलाफ धवन भी लौटे तो शुभमन व ईशान ने मेजबानों को अगली सफलता के लिए तरसा कर रख दिया। इसी क्रम में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ व ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा तो अंतिम ओवर में इवांस के चौथे शिकार बनने से पूर्व उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के नाम स्थापित सर्वोच्च एक दिनी स्कोर का रिकॉर्ड (नाबाद 127 रन, 1988 में) भी तोड़ दिया।