Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : भारत की रोमांचक जीत में शुभमन गिल का दोहरा शतक, पहले मैच में न्यूजीलैंड 12 रनों परास्त

Social Share

हैदराबाद, 18 जनवरी। युवा ओपनर शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक (208 रन, 149 गेंद, नौ छक्के, 19 चौके) की मदद से भारत ने बुधवार को यहां खेले गए पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड पर 12 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली।

माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की विस्फोटक पारी से मुकाबले में जान फूंकी

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 349 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर किया। हालांकि न्यूजीलैंड ने आसानी से हार नहीं मानी और माइक ब्रेसवेल के मैराथन शतकीय प्रयास (140 रन, 78 गेंद, 10 छक्के, 12 चौके) के बीच टीम का स्कोर 49.2 ओवरों में 337 रनों तक जा पहुंचा था।

ब्रेसवेल व सैंटनर के बीच 162 रनों की साझेदारी

हालांकि स्थानीय सितारे मो. सिराज (4-46), कुलदीप यादव (2-54) व शार्दुल ठाकुर (2-54) ने एकबारगी न्यूजीलैंड को गहरे संकट में डाल दिया था, जब 29वें ओवर में 131 पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। इस दौरान ओपनर फिन एलेन (40 रन,स 39 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ही कुछ प्रतिरोध कर सके थे। फिलहाल ब्रेसवेल व मिचेल सैंटनर (57 रन, 45 गेंद, एक छक्का, सात चौका) ने 102 गेंदों पर 162 रनों की साझेदारी से दल को काफी हद तक मुकाबले में लौटा दिया।

हालांकि 46वें ओवर में सिराज ने लगातार दो गेंदों पर सैंटनर सहित दो विकेट लेकर कीवियों की उड़ान पर फिर अंकुश लगा दिया। ब्रेसवल ने इसके बाद भी कोशिश जारी रखी। नतीजा यह हुआ कि अंतिम ओवर में, जब 20 रनों की दरकार थी, ब्रेसवल ने ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का भी जड़ दिया। लेकिन दूसरी गेंद पर वह पगबाधा हो गए।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय पारी में एक भी शतकीय भागीदारी देखने को नहीं मिली। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शुभमन के विस्फोटक प्रहार और अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से टीम साढ़े तीन सौ के करीब जा पहुंची।

‘गिल है कि मानता नहीं…’, दोहरा शतक जड़कर शुभमन ने 6 हफ्ते में तोड़ दिया विश्व रिकॉर्ड

कप्तान रोहित शर्मा (34 रन, 38 गेंद, दो छक्के, चार चौके) दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे तो सूर्यकुमार यादव (31 रन, 26 गेंद, चार चौके) व हार्दिक पंड्या (28 रन, 38 गेंद, तीन चौके) भी कुछ देर विकेट पर टिके। हेनरी शिपली और डेरिल मिचेल ने आपस में दो विकेट बांटे। अब दोनों टीमों के बीच 21 जनवरी को रायपुर में दूसरा वनडे खेला जाएगा।

Exit mobile version