Site icon hindi.revoi.in

IPL 2023 Awards : शुभमन गिल ने ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन’ सहित 3 पुरस्कार जीते

Social Share

अहमदाबाद, 30 मई इंद्र देव की दखलंदाजी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सत्र रोमांचक उतार-चढ़ाव के बीच समाप्त हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) ने जब विजेता ट्रॉफी उठाई तो उस समय घड़ी की सुइयां मंगलवार को भोर में तीन बजा चुकी थीं। इससे पहले अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए, जिन्हें तीन बड़े अवॉर्ड मिले। हालांकि, उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई।

विनर और रनरअप टीम

आईपीएल 2023 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही, जिसने पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, हार्दिक पंड्या की अगुआई वाले गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी गंवानी पड़ी और रनरअप से संतोष करना पड़ा।

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने फाइनल मैच में 25 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी में 188 का था।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस सीजन में एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ कुल 625 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 का था।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन

आईपीएल में किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीजन की जगह मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिया जाता है। इस बार ये अवॉर्ड शुभमन गिल ने अपने नाम किया, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए तीन शतक और चार अर्धशतकों के साथ 890 रन बनाए।

IPL 2023 ऑरेंज कैप होल्डर

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर भी शुभमन गिल हैं, क्योंकि इस सीजन में कोई भी उनसे ज्यादा रन नहीं बना सका। शुभमन गिल ने 17 पारियों में 158 के करीब के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। क्वॉलीफायर 2 में उनका शतक दमदार था, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को नॉकआउट किया था।

गेम चेंजर ऑफ द सीजन

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए गेम चेंजर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी शुभमन गिल के नाम रहा, जिन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा मैचों का रुख बदलने का काम किया और सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स हासिल किए।

IPL 2023 पर्पल कैप होल्डर

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप अवॉर्ड गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद शमी को मिला। उन्होंने 17 मैचों में जीटी के लिए कुल 28 विकेट निकाले। हालांकि, फाइनल मैच में उनको एक भी सफलता नहीं मिल सकी, जिसका अफसोस उन्हें जरूर होगा।

बेस्ट कैच ऑफ द सीजन

गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान को बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में काइल मेयर्स का कैच पकड़ा था। यही कैच इस सीजन का बेस्ट रहा।

फेयरप्ले अवॉर्ड

आईपीएल 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर रहा, लेकिन मैदान पर खेल भावना दिखाने की वजह से उसे फेयरप्ले अवॉर्ड से नवाजा गया।

बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला। उन्होंने इस सीजन 183.49 के स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए। राशिद उनसे ऊपर हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 130 रन ही बनाए हैं।

Exit mobile version