अहमदाबाद, 1 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विस्फोटक शतक लगाकर सनसनी मचा दी। शुभमन ने सिर्फ 54 गेंदों पर टी20 क्रिकेट में अपना पहला सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्कों व 12 चौकों की मदद से नाबाद 126 रनों की पारी खेली।
टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में भारत के सर्वोच्च स्कोरर बने
फजिल्का (पंजाब) के 23 वर्षीय होनहार बल्लेबाज शुभमन इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे शतकवीरों से बहुत आगे निकल गए हैं। दरअसल, वह अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं।
Innings Break!
A stupendous knock of 126* by @ShubmanGill powers #TeamIndia to a total of 234/4.
Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/ajaSU4Vqeb
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने पिछले वर्ष एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पप 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उस पारी में विराट ने 12 चौके और छह छक्के भी लगाए थे। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा आते हैं, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 43 गेंदों 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
टी20 में शतक जड़ने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज
इसके साथ ही शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन से पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल भी कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक तीन-तीन शतक रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के नाम हैं। वहीं केएल राहुल ने दो बार शतकीय पारी खेली जबकि सुरेश रैना, दीपक हुडा, शुभमन गिल और विराट कोहली के नाम एक-एक शतक दर्ज है।
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले क्लब में शामिल हुए
टी20 इंटरनेशनल में अपने पहले शतक के साथ ही शुभमन गिल एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। वह भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में शतकीय पारी खेलने का कारनामा किया है। शुभमन के पहले भारत के लिए सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और केएल राहुल ही तीनों फॉर्मेट में शतक लगा पाने में सफल हुए हैं।