Site icon hindi.revoi.in

शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस का जताया आभार, बोले – ‘रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं’

Social Share

नई दिल्ली, 27 नवम्बर। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सत्र के लिए गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपे जाने पर फ्रेंचाइजी प्रबंधन का उनपर भरोसा जताने के लिए आभार जताया है और टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।

उल्लेखनीय है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) में लौटने के बाद गिल को आज ही दिन में आधिकारिक तौर पर जीटी का कप्तान नियुक्त किया गया। हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात ने आईपीएल 2022 में खिताब जीता था, जो फ्रेंचाइजी का डेब्यू सीजन था। वहीं, जीटी ने 2023 में भी फाइनल फाइनल तक का सफर तय किया, जहां उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से मात खानी पड़ी।

शुभमन गिल ने एक बयान में कहा, ‘मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझपर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करता हूं। हमारे दो सीजन असाधारण रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।’ गिल ने जीटी के लिए पिछले दो सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वर्ष 2022 में 483 जबकि 2023 में 890 रन बनाए। उन्होंने पिछले वर्ष ‘ऑरेंज कैप’ भी हासिल की थी।

गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर पर जबर्दस्त ग्रोथ दिखाई है – सोलंकी

GT के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, ‘गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर पर जबर्दस्त ग्रोथ दिखाई है। हमने उन्हें न सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है। मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटंस को एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने में मदद की है। उनकी परिपक्वता और कौशल उनके ऑन फील्ड प्रदर्शन में स्पष्ट नजर आता है। हम शुभमन जैसे युवा लीडर के साथ यह सफर शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

विक्रम सोलंकी ने इसके अलावा हार्दिक की कप्तानी की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जीटी के पहले कप्तान के रूप में हार्दिक ने फ्रेंचाइजी को दो सत्र में शानदार प्रदर्शन करने में मदद की, जिसमें टीम ने एक बार आईपीएल खिताब जीता और एक बार उपविजेता रही। उन्होंने अब अपनी शुरुआती टीम एमआई में लौटने की इच्छा जताई है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’ गौरतलब है कि हार्दिक की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद गुजरात को 15 करोड़ रुपये के अलावा ट्रांसफर फीस के तौर पर मोटी रकम मिलेगी। इस फीस का एक हिस्सा हार्दिक के पास भी जाएगा।

Exit mobile version