मैनचेस्टर, 27 जुलाई। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में जरूरत के वक्त दृढ़प्रतिज्ञ बल्लेबाजी प्रदर्शन से भारत ने जहां ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चतुर्थ टेस्ट को ड्रॉ पर छुड़ाने में सफलता पाई वहीं मुकाबले के पांचवें व अंतिम दिन कई रिकॉर्ड टूटे तो कई उपलब्धियां भी हासिल हुईं।
एक सीरीज में 4 शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान
इस क्रम में गिल ने 103 रनों की पारी खेलकर दुनिया के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई डॉन ब्रैडमैन व पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले कप्तानों के खास क्लब में शामिल हो गए। हालांकि अभी मौजूदा सीरीज का एक टेस्ट शेष है और गिल के पास इतिहास रचने का अवसर है।
बतौर कप्तान पहली ही सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले वह पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ पहली सीरीज में तीन शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी पर थे। 25 वर्षीय गिल ने वारविक आर्मस्ट्रांग, ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में तीन शतक बनाए थे।
Shubman Gill levels with India's cricketing greats after a brilliant century in Manchester 🙌#WTC27 #ENGvIND pic.twitter.com/2KPvmMVLrk
— ICC (@ICC) July 27, 2025
विदेशी टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान
गिल अवे टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। हालांकि सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। लेकिन 1971 के विंडीज दौरे में वह कप्तान नहीं थे जबकि 1978-79 में घरेलू सीरीज में कप्तानी करते हुए दूसरीबार 700 से ज्यादा रन बनाए थे। वैसे एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले अन्य कप्तानों में सर डॉन ब्रैडमैन (दो बार), सर गारफील्ड सोबर्स, ग्रेग चैपल, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रीएम स्मिथ भी शामिल हैं।
गावस्कर के करीब पहुंचे गिल
इसके अलावा, फजिल्का के 25 वर्षीय बल्लेबाज गिल अब सुनील गावस्कर और यशस्वी जायसवाल के बाद एक टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। वहीं सुनील गावस्कर के बाद एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में गिल तीसरे स्थान पर भी पहुंच गए हैं। हालांकि ओवल टेस्ट में गिल के पास गावस्कर को भी पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
भारत ने सीरीज में सातवीं बार 350+ स्कोर खड़ा कर बनाया नया रिकॉर्ड
इस सीरीज में भारत ने सातवीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया, जो किसी भी टीम का एक टेस्ट सीरीज में नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने छह बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। कंगारुओं ने 1920-21, 1948 और 1989 में एशेज सीरीज में तीन बार ऐसा किया था। इसके साथ ही भारत द्वारा किसी सीरीज में सात बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने का पहला मौका भी है। हालांकि एक सीरीज में किसी टीम द्वारा आठ बार 300 से ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड अब भी कायम है।

