Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : शुभमन गिल व राशिद के सहारे गुजरात टाइटंस सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचा, एलएसजी 62 रनों से पिटा

Social Share

पुणे, 10 मई। अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों के बीच मंगलवार को मौजूदा सत्र की दूसरी मुलाकात भी गुजरात टाइटंस के नाम रही, जिसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रनों की करारी शिकस्त देने के साथ ही टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में सबसे पहले प्रवेश का श्रेय अर्जित कर लिया।

एमसीए स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले गुजरात टाइटंस ने विपक्ष की कसी गेंदबाजी के समक्ष ओपनर शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतकीय प्रहार (63 रन, 49 गेंद, सात चौके) के सहारे चार विकेट पर 144 रनों तक पहुंचा था। जवाबी काररवाई में राशिद खान (4-24) और उनके साथी गेंदबाजों ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को सिर्फ 13.5 ओवरों में 82 रनों पर ही बिखेर कर रख दिया।

12 मैचों में नौवीं जीत के साथ गुजरात टाइटंस के 18 अंक

दिलचस्प यह है कि आईपीएल के 15वें सत्र की दोनों ही प्रथम प्रवेशी टीमों का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और आज की टक्कर में विजेता टीम को प्लेऑफ का पहला टिकट मिलना था क्योंकि इस मैच से पहले दोनों के खाते में बराबर 16-16 अंक थे। लेकिन हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी को सच साबित करते हुए लोकेश राहुल के एलएसजी को पिद्दी साबित कर दिया।

टाइटंस के 12 मैचों में नौवीं जीत से अब 18 अंक हो गए हैं और उसने एक बार फिर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं एलएसजी 12 मैचों में चौथी पराजय के बाद 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पिछड़ गया है। हालांकि उसके भी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल हैं।

स्कोर कार्ड

कम स्कोर वाले मुकाबले का जहां तक सवाल है तो आवेश खान (2-26) की अगुआई में लखनऊ के गेंदबाजों ने बेशक अनुशासित गेंदबाजी की, तभी तो गुजरात टाइटंस 150 तक भी नहीं पहुंच सका। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि ओपनर ऋद्धिमान साहा (5) और कप्तान हार्दिक पांड्या (10) सहित तीन बल्लेबाज 10वें ओवर में 51 रनों के भीतर लौट चुके थे।

गिल की दो उपयोगी भागीदारियों से गुजरात टाइटंस 140 के पार पहुंच सका

गनीमत रही कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल ने एक छोर संभाला। इस क्रम में सीजन का चौथा पचासा जड़ने के बीच उन्होंने डेविड मिलर (26 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 52 और राहुल तेवतिया (नाबाद 22 रन, 16 गेंद चार चौके) के साथ अटूट 41 रनों की अटूट साझेदारी की। इनमें तेवतिया ने अंतिम ओवर में जेसन होल्डर पर तीन चौके जड़कर स्कोर 140 रन के पार पहुंचाया।

एलएसजी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई में पहुंच सके

जवाबी काररवाई में राशिद खान, यश दयाल (2-24), पहला मैच खेल रहे रविश्रीनिवासन साई किशोर (2-7) व मो. शमी (1-5) ने शुरुआत से लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाजों पर ऐसा दवाब झोंका कि टीम ही भहरा गई। दल के सर्वोच्च स्कोरर दीपक हुड्डा (27 रन, 26 गेंद, तीन चौके) साबित हुए और उनके अलावा ओपनर क्विंटन डिकॉक (11) ही दहाई का मुंह देख सके।

राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी मुलाकात

इस बीच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉ.डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स जहां 11 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खाते में इतने ही मैचों में 10 अंक हैं। इन दोनों के बीच खेला गया पहला मैच राजस्थान ने जीता था।

Exit mobile version