Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : शुभमन-बटलर के धांसू अर्धशतक, SRH को हरा गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर उछला

Social Share

अहमदाबाद, 2 मई। कप्तान शुभमन गिल (76 रन, 38 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व जोस बटलर (64 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम की धुंआधार बल्लेबाजी कारगर रही औऱ गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार की रात घरेलू मैदान पर भी गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में खुद को दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया।

GT ने खड़ा किया 224 रनों का पहाड़, 186 तक पहुंच सके सनराइजर्स

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टाइटंस ने शुभमन, बटलर व साई सुदर्शन (48 रन, 23 गेंद, नौ चौके) के प्रयासों से छह विकेट पर 224 रनों का विशाल स्को खड़ा किया। जवाब में ओपनर अभिषेक शर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, चार चौके) का ताबड़तोड़ अर्धशतीय प्रयास निरर्थक साबित हुआ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रसिद्ध कृष्णा (2-19) व मो. सिराज (2-33) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम छह विकेट पर 186 रनों तक ही पहुंच सकी।

एसआरएच प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर

गत छह अप्रैल को हैदराबाद में भी एसआरएच को सात विकेट से मात दे चुके टाइटंस की 10 मैचों में यह सातवीं जीत थी और 14 अंकों के साथ वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (दोनों 14-14 अंक) के बीच दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। उसके 10 मैचों में सातवीं हार के बाद सिर्फ छह अंक हैं और वह नौवें स्थान पर मौजूद है।

अभिषेक शर्मा को छोड़ एसआरएच का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका

मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य के समक्ष सिर्फ ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला बोलता नजर आया। उन्होंने ट्रेविस हेड (20 रन, 16 गेंद, चार चौके), ईशान किशन (13 रन) व हेनरिच क्लासेन (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग क्रमशः 49, 33 व 57 रनों की तेज साझेदारी से स्कोर 139 रनों तक पहुंचाया था।

स्कोर कार्ड

लेकिन ईशांत शर्मा ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर अभिषेक को लौटाया (3-139) तो फिर लाइन लग गई। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 12 गेंदों के भीतर व छह रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट गए (6-145)। इसके बाद तो नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 19 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने सिर्फ पराजय का अंतर कम किया।

गिल व बटलर ने कीं दो-दो अर्धशतकीय भागीदारियां

इससे पूर्व सुदर्शन व शुभमन ने सिर्फ 41 गेंदों पर 87 रनों की विद्युतीय साझेदारी की। सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर जीशान अंसारी ने सुदर्शन को लौटाया तो गिल का साथ देने बटलर आ डटे। इन दोनों के बीच 37 गेंदों पर 62 रन आ गए। सत्र का पांचवां अर्धशतक पूरा करने वाले गिल 13वें ओवर में 149 पर रन आउट हुए।

लेकिन बटलर अड़े रहे और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (21 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 34 गेंदों पर 57 रनों की भागीदारी कर स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। गिल की ही भांति मौजूदा सत्र का पांचवां पचासा जड़ने वाले बटलर को 19वें ओवर में पैट कमिंस ने चलता किया तो जयदेव उनादकट (3-35) ने अंतिम ओवर में सुंदर सहित तीन विकेट लिए।

शनिवार का मैच :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version