अहमदाबाद, 2 मई। कप्तान शुभमन गिल (76 रन, 38 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व जोस बटलर (64 रन, 37 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम की धुंआधार बल्लेबाजी कारगर रही औऱ गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार की रात घरेलू मैदान पर भी गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराने के साथ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में खुद को दूसरे स्थान पर ला खड़ा किया।
Form ✅
Fire ✅
Fifties ✅They dominate in pairs, they deliver in impactful performances 😎#TATAIPL | #GTvSRH | @ShubmanGill | @sais_1509 | @josbuttler pic.twitter.com/Wr8DOe2Dte
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
GT ने खड़ा किया 224 रनों का पहाड़, 186 तक पहुंच सके सनराइजर्स
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टाइटंस ने शुभमन, बटलर व साई सुदर्शन (48 रन, 23 गेंद, नौ चौके) के प्रयासों से छह विकेट पर 224 रनों का विशाल स्को खड़ा किया। जवाब में ओपनर अभिषेक शर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, चार चौके) का ताबड़तोड़ अर्धशतीय प्रयास निरर्थक साबित हुआ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रसिद्ध कृष्णा (2-19) व मो. सिराज (2-33) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम छह विकेट पर 186 रनों तक ही पहुंच सकी।
That's what you call a complete team performance 🤝@gujarat_titans climb to No.2⃣ in the points table after a convincing 3⃣8⃣-run win over #SRH 👏
Scorecard ▶ https://t.co/u5fH4jPU3a#TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/EEc0v13pT2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
एसआरएच प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर
गत छह अप्रैल को हैदराबाद में भी एसआरएच को सात विकेट से मात दे चुके टाइटंस की 10 मैचों में यह सातवीं जीत थी और 14 अंकों के साथ वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (दोनों 14-14 अंक) के बीच दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। उसके 10 मैचों में सातवीं हार के बाद सिर्फ छह अंक हैं और वह नौवें स्थान पर मौजूद है।
For his brilliant bowling spell of 2/19 which set up Gujarat Titans' victory against #SRH, Prasidh Krishna has been adjudged the Player of the Match 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/u5fH4jPU3a#TATAIPL | #GTvSRH | @prasidh43 pic.twitter.com/hwo9fy57sj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2025
अभिषेक शर्मा को छोड़ एसआरएच का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका
मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य के समक्ष सिर्फ ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला बोलता नजर आया। उन्होंने ट्रेविस हेड (20 रन, 16 गेंद, चार चौके), ईशान किशन (13 रन) व हेनरिच क्लासेन (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग क्रमशः 49, 33 व 57 रनों की तेज साझेदारी से स्कोर 139 रनों तक पहुंचाया था।
लेकिन ईशांत शर्मा ने 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर अभिषेक को लौटाया (3-139) तो फिर लाइन लग गई। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 12 गेंदों के भीतर व छह रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाज लौट गए (6-145)। इसके बाद तो नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 19 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने सिर्फ पराजय का अंतर कम किया।
गिल व बटलर ने कीं दो-दो अर्धशतकीय भागीदारियां
इससे पूर्व सुदर्शन व शुभमन ने सिर्फ 41 गेंदों पर 87 रनों की विद्युतीय साझेदारी की। सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर जीशान अंसारी ने सुदर्शन को लौटाया तो गिल का साथ देने बटलर आ डटे। इन दोनों के बीच 37 गेंदों पर 62 रन आ गए। सत्र का पांचवां अर्धशतक पूरा करने वाले गिल 13वें ओवर में 149 पर रन आउट हुए।
लेकिन बटलर अड़े रहे और उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (21 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ 34 गेंदों पर 57 रनों की भागीदारी कर स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। गिल की ही भांति मौजूदा सत्र का पांचवां पचासा जड़ने वाले बटलर को 19वें ओवर में पैट कमिंस ने चलता किया तो जयदेव उनादकट (3-35) ने अंतिम ओवर में सुंदर सहित तीन विकेट लिए।
शनिवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

