मुंबई, 2 नवम्बर। पुणे के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम भी तीसरे ही दिन मुकाबले का फैसला देने को तत्पर हो उठा है। वजह, टर्निंग विकेट पर पहले दिन के 14 के मुकाबले दूसरे दिन 15 विकेटों का पतन हुआ और स्पिनरों के वर्चस्व व बल्लेबाजों की आवाजाही के बीच तीसरे व अंतिम टेस्ट में शनिवार को खेल समाप्त हुआ तो न्यूजीलैंड के पास उसकी दूसरी पारी में एक विकेट के शेष रहते 143 रनों की बढ़त हासिल थी।
Stumps on Day 2 in Mumbai!
A fine bowling display from #TeamIndia as New Zealand reach 171/9 in the 2nd innings.
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard – https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zJcPNgGWuJ
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
यानी बचे 11 विकेटों का मुकाबला चौथे दिन जाता नहीं प्रतीत हो रहा है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि न्यूजीलैंड चौथी पारी में मेजबानों को समेटकर सीरीज में उनका पूर्ण सफाया करने में सफल होता है अथवा रोहित शर्मा के रणबांकुरे कुछ दमदार बल्लेबाजी के सहारे टीम इंडिया को क्लीन स्वीप के दंश से बचा पाते हैं।
गिल व पंत के बीच पांचवें विकेट पर 96 रनों की साझेदारी
खैर, दूसरे दिन के खेल पर नजर डालें तो निश्चित रूप से भारत का पलड़ा भारी रहा, जिसमें शुभमन गिल (90 रन, 146 गेंद, 209 मिनट, एक छक्का, सात चौके) और ऋषभ पंत (60 रन, 59 गेंद, 82 मिनट, दो छक्के, आठ चौके) के आकर्षक अर्धशतकीय प्रहारों एवं उनके बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 96 रनों की भागीदारी से टीम इंडिया की पहली पारी 58.4 ओवरों में 263 रनों तक पहुंची और उसे सीरीज में पहली बार 28 रनों की मामूली बढ़त नसीब हो सकी।
जडेजा व अश्विन ने दूसरी पारी में कीवियों को दबोचा
इसके बाद बारी थी वामहस्त ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रवींद्र जडेजा (4-52) की, जो पहली पारी की ही भांति फिर रंगत में दिखे। सौराष्ट्र के इस 35 वर्षीय हरफनमौला ने साथी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3-63) सहित अन्य गेंदबाजों संग मिलकर कीवी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। सिर्फ विल यंग (51 रन, 100 गेंद, 148 मिनट, एक छक्का, दो चौके) थे, जिन्होंने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया और 44वें ओवर में जडेजा की तीसरी गेंद पर 171 के स्कोर पर नौवां विकेट गिरने के साथ की खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। एजाज पटेल सात रन बनाकर क्रीज पर थे।
देखा जाए तो स्पिनरों को मदद दे रही वानखेड़े स्टेडियम की पिच खेल बढ़ने के साथ ज्यादा टूटेगी। ऐसे में भारत के लिए 150 रनों के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौतीपूर्ण होगा। अब मेजबानों को यदि क्लीन स्वीप से बचना है तो बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी।
सुंदर ने भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई
खैर, पिछली शाम के स्कोर 4-86 से आज पूर्वाह्न भारतीय पारी आगे बढ़ी तो गिल भले ही शतक से वंचित रह गए, लेकिन आक्रामक अंदाज दिखाने वाले ऋषभ पंत के साथ मिलकर उन्होंने मजबूत भागीदारी से ठोस आधार तैयार किया। वहीं निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 38 रन, 36 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मेहमान स्पिनर एजाज पटेल ने किए 5 शिकार
न्यूजीलैंड की तरफ से वामहस्त स्पिनर एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। मुंबई में ही जन्मे 36 वर्षीय एजाज ने इसी मैदान पर तीन वर्ष पहले भारत के खिलाफ मैच में कुल 14 विकेट हासिल किए थे, जिनमें पहली पारी के सभी 10 विकेट भी शामिल थे। हालांकि भारत ने मयंक अग्रवाल की प्रतापी बल्लेबाजी से वह टेस्ट 372 रनों से जीता था।
Ajaz Patel x Wankhede Stadium #INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/k8wVBDUEz3
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 2, 2024
जडेजा दूसरी पारी में भी 5 विकेट के आंकड़े से एक पायदान दूर
वहीं चाय (1-26) के तनिक पहले शुरू हुई न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ओपनरों – टॉम लाथम (1) व डेवन कॉनवे (22 रन, 44 गेंद, दो चौके) को क्रमशः आकाश दीप (1-10) व वॉशिंगटन सुंदर (1-30) ने लौटाया। इसके बाद जडेजा व अश्विन ने आपस में सात विकेट बांट लिए। इसी सीरीज में 300 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा पार कर चके जडेजा लगातार दूसरी पारी में पांच विकेट लेने से सिर्फ एक पायदान दूर हैं।
What a way to get the final wicket of the day 🙌
Make that 4⃣ for Ravindra Jadeja 👏👏
Scorecard – https://t.co/KNIvTEyxU7#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/r6sTQSHgYf
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
यंग व मिचेल के बीच फिर अर्धशतकीय भागीदारी
जहां तक यंग का सवाल है तो उन्होंने डेरिल मिचेल (21 रन, 44 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग चौथे विकेट के लिए 50 रनों की सबसे बड़ी भगीदारी की। पहली पारी में भी इन दोनों ने इसी विकेट के लिए 87 रन जोड़े थे। वैसे दूसरी पारी में यंग के बाद दूसरे सर्वोच्च स्कोरर ग्लेन फिलिप्स (26 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) रहे।