Site icon hindi.revoi.in

शुभमन और पंड्या चोट से उबरे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी

Social Share

रायपुर, 3 दिसम्बर। गर्दन में ऐंठन से पहले टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पंड्या अपनी चोट से उबर गए हैं, जिससे बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 सीरीज के लिए घोषित टीम में उनकी वापसी हो गई। सूर्यकुमार यादव भारत के नियमित टी20 कप्तान हैं।

BCCI के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की मंजूरी पर निर्भर करेगी गिल की भागीदारी

गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह गर्दन की चोट के कारण गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट और मौजूदा एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालांकि एक बयान में कहा कि गिल की भागीदारी बीसीसीआई के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से उनकी फिटनेस पर मिलने वाली मंजूरी पर निर्भर करेगी।

पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान साबित की फिटनेस

वहीं एशिया कप 2025 फाइनल और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में नहीं खेलने वाले पंड्या ने भी मंगलवार को हैदराबाद में पंजाब के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान अपनी फिटनेस साबित करने के बाद भारतीय टीम में वापसी की।

5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कटक में 9 दिसम्बर को

भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की यह सीरीज का पहला मैच नौ दिसम्बर को कटक में खेला जाएगा। अन्य मैच चंडीगढ़ (11 दिसम्बर), धर्मशाला (14 दिसम्बर), लखनऊ (17 दिसम्बर) और अहमदाबाद (19 दिसम्बर) में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा व वॉशिंगटन सुंदर।

Exit mobile version