Site icon hindi.revoi.in

शुभेंदु अधिकारी बोले – महाराष्ट्र जैसा हाल बंगाल में भी होगा, लेकिन पहले झारखंड और राजस्थान का नंबर

Social Share

कोलकाता, 28 जून। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने महाराष्ट्र में बिखराव की कगार पर जा पहुंची महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के बहाने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है बंगाल में भी यही होने वाला है।

बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उम्मीद जताई कि बनर्जी सरकार भी अपना कार्यकाल पूरे करने से पहले गिर जाएगी। भाजपा नेता ने हालांकि यह भी कहा कि महाराष्ट्र के बाद सीधे बंगाल का नंबर नहीं आएगा, उससे पहले गैर-भाजपाशासित राज्यों – झारखंड और राजस्थान सरकार की विदाई होगी और फिर बंगाल का नंबर आएगा।

तृणमूल सरकार तो 2024 तक आते-आते बाहर हो जाएगी

शुभेंदु ने कूचबिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पहले महाराष्ट्र संकट का हल निकाला जाएगा। उसके बाद नंबर आएगा झारखंड और राजस्थान का। उसके बाद पश्चिम बंगाल में ऐसा होगा। तृणमूल कांग्रेस की भी हालत ऐसी ही होगी। यहां भी सरकार 2026 तक नहीं चल पाएगी। यह सरकार तो 2024 तक आते-आते बाहर हो जाएगी।’

नंदीग्राम विधानसभा सीट से तीसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक ने महाराष्ट्र में शिवसेना के ज्यादातर विधायकों द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत को सही ठहराते हुए कहा कि जिस सरकार में पार्टी के चुने हुए एमएलए की बात नहीं सुनी जाती हो, जिनकी पार्टी के मुख्यमंत्री उन्हें मिलने का समय न देते हों तो आखिर वो क्या करेंगे।

तृणमूल की तीखी प्रतिक्रिया – विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाई है भाजपा

इस बीच शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखला गई भाजपा राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है।

शुभेंदु के बयान भगवा खेमे की हताशा दर्शाते हैं – कुणाल घोष

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा पिछले साल विधानसभा चुनाव में मिली हार से अब तक नहीं उबर सकी है। यह पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जोरदार चुनाव प्रचार के बावजूद भाजपा को चुनावों में करारी शिकस्त मिली। अब वह किसी भी तरह सत्ता हासिल करना चाहती है। शुभेंदु के बयान भगवा खेमे की हताशा दर्शाते हैं।’

कुणाल घोष के अलावा तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि अधिकारी के बयान से स्पष्ट समझ में आ रहा है कि भाजपा ने जान बूझकर महाराष्ट्र में संकट पैदा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में हर विपक्षशासित राज्य में पीछे पड़ी है। इस देश की जनता उसे मुंहतोड़ जवाब देगी।

Exit mobile version