Site icon Revoi.in

श्री काशी विश्वनाथ धाम : श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर में भी रहने की व्यवस्था मिलेगी

Social Share

वाराणसी, 24 नवम्बर। धार्मिक नगरी वाराणसी में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अब श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित मंदिर परिसर में ही रहने की व्यवस्था मिलेगी। इस निमित्त यहां पर तैयार हुए गेस्ट हाउसों में जल्द ही कमरों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि परिसर में भवन लगभग एक वर्ष पहले ही बनकर तैयार हो गया था। लेकिन अगले माह से भवन के गेस्ट हाउस में कमरों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आने वाले पर्यटकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, जो भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद काशी का भ्रमण भी करते हैं। कई बार पर्यटक चाह कर भी बाबा विश्वनाथ के नजदीक नहीं रह पाते। फिलहाल, यदि आप पहले से ही विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और काशी भ्रमण का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब आपको बाबा विश्वनाथ के मंदिर परिसर में ही रहने की व्यवस्था मिल सकती है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारित स्वरूप के साथ सीएम की देख-रेख में जन सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है, जिससे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं।

धाम में मुमुक्षु भवन, वैदिक केंद्र व भोगशाला सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध

श्री काशी विश्वनाथ धाम में मुमुक्षु भवन, वैदिक केंद्र, सामाजिक धार्मिक कार्य स्थल, भोगशाला, गेस्ट हाउस, म्यूजियम व जलपान केंद्र समेत कई सुविधाएं विकसित की गई हैं। भवनों के संचालन से बहुत सी सुविधाएं शुरू हो गई हैं। शेष को जल्द शुरू करने की कवायद तेजी से चल रही है।

14 भवनों समेत अन्य जन उपयोगी स्थलों में गतिविधियां शुरू

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बने भवन अब धीरे धीरे गुलजार होने लगे हैं। सुनील वर्मा ने बताया कि 33 भवनों और अन्य उपयोगी भवनों, मार्गों और स्थलों में से 14 भवनों और अन्य जन उपयोगी स्थलों में गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जबकि शेष भवनों को भी जल्दी क्रियाशील कर दिया जाएगा।