Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : ऋषभ को कप्तानी सौंपे जाने पर श्रेयस ने कहा – प्रबंधन के निर्णय का सम्मान करता हूं

Social Share

दुबई, 23 सितम्बर। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना पसंद है, लेकिन वह ऋषभ पंत को 2021 सीजन के आखिर तक कप्तान बनाए रखने के टीम प्रबंधन के निर्णय का सम्मान करते हैं।

टीम की नीति समझता हूं और मुझे कोई शिकायत नहीं

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट की शानदार जीत दिलाने के बाद अय्यर ने यह टिप्पणी की। कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 35 रन, 21 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट पर मैच जिताऊ नाबाद 67 रनों की भागीदारी करने वाले अय्यर (नाबाद 47 रन, 41 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने कहा कि वह टीम की नीति समझते हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

कंधे की चोट के कारण आईपीएल का पहला चरण नहीं खेल पाए थे अय्यर

ज्ञातव्य है कि अय्यर की अगुआई में दिल्ली ने पिछले वर्ष फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कंधे की चोट के कारण वह इस वर्ष टूर्नामेंट के पहले चरण में नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद टीम प्रबंधन ने पंत को कप्तान नियुक्त किया था। कोविड-19 के कारण मई में स्थगित की गई आईपीएल के फिर से बहाल होने पर अय्यर ने वापसी की, लेकिन दिल्ली ने पंत को ही कप्तान बनाए रखा।

अय्यर ने कहा, ‘जब मुझे कप्तानी सौंपी गयी थी तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था तथा निर्णय लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों में इसका लाभ मिला।’

उन्होंने कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी का निर्णय है और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है, मैं उसका सम्मान करता हूं। ऋषभ सत्र की शुरुआत से ही अच्छी तरह से टीम की अगुआई कर रहे हैं और उन्हें लगा कि उसे सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखना चाहिए और मैं इस फैसले का पूर्ण सम्मान करता हूं।’

दबाव में और निखरा प्रदर्शन करता हूं

श्रेयस ने कहा कि उन्हें दबाव की परिस्थितियों में खेलने में आनंद आता है क्योंकि ऐसे में उनके खेल में निखार आता है। उन्होंने कहा, ‘और कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। अब मैं बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे रहा हूं। जब मैं कप्तान था तो मुझे दबाव में खेलना पसंद था। जब दबाव होता है तो आपके सामने अधिक चुनौतियां होती हैं और ऐसी परिस्थितियों में मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं।’

7वीं जीत के साथ दिल्ली फिर शीर्ष पर

गौरतलब है कि ‘मैन ऑफ द मैच’ एनरिच नोर्किया (2-12), कगिसो रबाडा (3-37) और अक्षर पटेल (2-21) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी थी। अब्दुल समद (28) व राशिद खान (22) ही 20 के ऊपर जा सके थे। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन (42 रन, 37 गेंद, एक छक्का, छह चौके), श्रेयस व पंत की मदद से 17.5 ओवरों में दो विकेट पर 139 रन बना लिए थे।

नौ मैचों में सातवीं जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 14 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में फिर शीर्ष पर जा पहुंची है। हैदराबाद की टीम आठ मैचों में सातवीं पराजय के बाद फिसड्डी बनी हुई है।

Exit mobile version