Site icon Revoi.in

श्रेयस अय्यर की पीठ का लंदन में हुआ ऑपरेशन, 3 माह बाद हो सकेगी टीम इंडिया में वापसी

Social Share

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। टीम इंडिया के ठोस मध्यक्रम बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर की समस्याग्रस्त पीठ का लंदन में बीते मंगलवार को सफल ऑपरेशन हुआ। अब वह करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस क्रम में उनका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने का सपना टूट गया है।

दरअसल अय्यर को पूरी तरह से फिट होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच जून में खेला जाना है। इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में आईसीसी विश्व कप भी खेला जाना है। माना जा रहा है कि अय्यर उससे पहले तक टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे।

गौरतलब है कि 28 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने बैक इंजरी से उबरकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की थी, लेकिन उनकी यह चोट फिर उभर आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी। अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का महज एक ही मैच खेल पाए थे।

पहले खबर आ रही थी कि अय्यर यह सर्जरी अभी नहीं कराएंगे, जिससे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए खेल पाएं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और आखिरकार उन्हें यह सर्जरी करानी ही पड़ी। अय्यर ने मध्यक्रम में दमदार बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इधर आईपीएल के 16वें संस्करण में श्रेयस की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा केकेआर की कमान संभाल रहे हैं।