Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2022 : शुरुआती मेगा नीलामी में सबसे महंगे रहे श्रेयस अय्यर, केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदा

Social Share

बेंगलुरु, 12 फरवरी।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की दो दिवसीय मेगा नीलामी यहां होटल आईटीसी गार्डेनिया में चल रही है। पहले दिन शनिवार की नीलामी प्रक्रिया में 161 खिलाड़ियों की बोली लगनी है। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है तो कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं।

नीलामी प्रक्रिया में भाग ले रही 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने शुरुआती चरण में जिन खिलाड़ियों पर बोली लगाई, उनमें सबसे महंगे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे। दिल्ली के बल्लेबाज श्रेयस को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

नीलामी प्रकिया के दौरान ही एक अप्रिय घटना देखने को मिली, जब खिलाड़ियों को बोली लगवा रहे नीलामीकर्ता (ऑक्शनर) ह्यूज एडमेड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह गश खाकर स्टेज से गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया और लगभग एक घंटे के लिए नीलामी प्रक्रिया में ब्रेक लेना पड़ा।

नीलामी के शुरुआती दौर में 10 करोड़ से ज्यादा कीमत में बिके खिलाड़ियों पर एक नजर –

श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़) : टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सत्र में श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. दो करोड़ बेस प्राइस वाले श्रेयस को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात, लखनऊ जैसी टीमें भी श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए रेस में शामिल थीं। केकेआर को एक कप्तान की तलाश है, ऐसे में श्रेयस अय्यर शानदार विकल्प हो सकते हैं, जो पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे।

हर्षल पटेल (10.75 करोड़) : तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते दिखाई देंगे। आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हर्षल पटेल ने पिछले सीजन के दौरान 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे। इस दौरान हर्षल ने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली थी।

वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़) : श्रीलंका के स्पिनिंग ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हसारंगा आईपीएल के पिछले सीजन में भी आरसीबी का हिस्सा थे। हसारंगा ने पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद से वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। लंका प्रीमियर लीग, आबुधाबी टी10 लीग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

शुरुआती दो सेटों में खरीदे खिलाड़ियों की सूची –

पहला सेट

दूसरा सेट

Exit mobile version